UP Police Recruitment में बड़े पैमाने पर धांधली की बात अब राजनीतिक हो गईं हैं। पेपर लीक के आरोप ने यूपी की राजनीति में एक एंट्री का अहसास करा दिया है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का ऐलान क्या किया। विपक्ष इसे युवाओं की जीत और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार बता दिया है।
UP Police Recruitment Exam | सीएम योगी ने कहा,योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जल्द परीक्षा भी ली जाएंगीं। मगर मामला हॉट हो चुका है।
UP Police Recruitment Exam | पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया गया है
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूबे में 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया गया है। अगले 6 माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस आशय के आदेश गृह विभाग ने शनिवार को जारी कर दिए हैं।
UP Police Recruitment Exam | अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे। इसी का परिणाम है कि अब…
इससे पहले, पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे। पुलिस विभाग में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा से पहले स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ ही सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को मुस्तैद किया गया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मगर,
UP Police Recruitment Exam | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं हमलावर, कहा- युवाओं की जीत, प्रपंचों की हार
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे मामले में यूपी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत बताते हुए इसे भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार बता दिया। कहा, पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।
UP Police Recruitment Exam | उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा।
यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024
UP Police Recruitment Exam | युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में
उन्होंने कहा, इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।
UP Police Recruitment Exam | युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए,
कहा कि युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।
‘जिसका दाना, उसका गाना’ : ऐसी पक्षकारिता वाली, सत्ता पोषित पत्रकारिता का बेरोज़गार युवाओं द्वारा बहिष्कार ही सच्ची पत्रकारिता की संजीवनी बनेगा। #नहीं_चाहिए_भाजपा#RO#RO_reexam#RO_ARO_PAPER_LEAK #RO_ARO_PAPER_लीक #RO_ARO_REEXAM #RO_ARO_WE_WANT_REEXAM #RO_ARO_PAPER_रद्द_करो pic.twitter.com/StiiaJB1Bf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024
UP Police Recruitment Exam | मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, छह माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी
इधर,मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, छह माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं।
UP Police Recruitment Exam | मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
इससे पहले, उक्त परीक्षा के संबंध में जारी एसटीएफ की जांच और अब तक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
UP Police Recruitment Exam | शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 17 व 18 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
#WATCH | Uttar Pradesh | Candidates in Lucknow celebrate as CM Yogi Adityanath announces cancellation of UP Police constable civil police exams 2023 and orders conducting of re-examination within next 6 months. pic.twitter.com/RCWJS8UBDd
— ANI (@ANI) February 24, 2024
UP Police Recruitment Exam | प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराये जाने का निर्णय
शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराये जाने का निर्णय लिया है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन ने छह माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
UP Police Recruitment Exam | जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बीती 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
UP Police Recruitment Exam | परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में यह निर्णय लिया गया है कि
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बीती 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के संबंध में शासन को संज्ञान में लाए गए तथ्यों एवं शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए।
युद्धरत देशों में मजबूर बेरोज़गार भारतीय युवाओं का जाना, भाजपा की संकीर्ण नीतियों की सबसे बड़ी हार है। इधर देश में बेरोज़गार आत्महत्या कर रहे हैं और उधर विदेशों में जाने पर विवश होकर, जान हथेली पर लेकर जीवन-मरण का संघर्ष कर रहे हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा… pic.twitter.com/OtBczz7Hgg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024
UP Police Recruitment Exam | शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले
आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग के ई-मेल आईडी – [email protected] पर 27 फरवरी तक उपलब्ध करा सकते हैं।