सहरसा जिले के अतलखा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग के रहीम टोला बस्ती के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक एवं ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दूसरे बाइक सवार एवं एक साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया।पीएचसी में भर्ती दोनों जख्मी का तत्काल प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो युवक पतरघट बाजार जा रहे थे । रहीम टोला बस्ती के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जम्हरा बस्ती के तरफ जा रहा था उसी दौरान आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार जख्मी हो गया। जबकि बाइक सवार 19 वर्षीय युवक पस्तपार पंचायत स्थित ठाढ़ी बस्ती निवासी नीतीश कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
ठाढ़ी बस्ती निवासी सुशांत यादव एवं रहीम टोला बस्ती निवासी मो सुलेमान बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पतरघट ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवं बाइक को जब्त कर लिया गया।