मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में सारिका की स्वीप गतिविधि आने वाले लोकसभा चुनावों में अपना वोट देकर लोकतंत्र का पर्व धूमधाम से मनायें । वोट देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी । इस प्रकार का संदेश देने स्वीप आईकॉन सारिका घारू मतदाताओं के बीच जाकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक कर रही हैं ।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
आईये लोकतंत्र का पर्व मनायें और देश के प्रति जिम्मेदारी निभायें
ये कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं । कार्यक्रम में बताया कि निर्वाचन लोकतंत्र का महान उत्सव होता है जिसमें प्रत्येक मतदाता की भागीदारी बहुत जरूरी होती है ।
चुनाव आ गये हैं, वोट डालेंगे का संकल्प दिलाया
ऐसे मतदाता जो पहली बार वोटर बने हैं वो वोट जरूर दें ।
गीतों एवं नृत्य के साथ पोस्टर प्रदर्शनी के आयोजन में सारिका ने कहा कि आईये हम संकल्प करें कि इस चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे । सभी मतदाताओं से अपील है कि आईये लोकतंत्र का पर्व मनायें और देश के प्रति जिम्मेदारी निभायें ।