back to top
8 सितम्बर, 2024
spot_img

पत्नी और 4 बेटों को फांसी से लटकाया, फिर खुद भी झूल गया फंदे पर, माता-पिता और 4 बेटों के घर से मिलीं एक साथ 6 लाशें

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

राजस्‍थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा पुलिस थाना इलाके में सोमवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक ही परिवार के छह लोगों की रहस्‍यमयी ढंग से मौत हो गई। उदयपुर के गोगुन्दा पुलिस थाना झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव में प्रकाश गमेती के घर में उसके परिवार के सभी सदस्य अचेत अवस्था में पड़े मिले। सभी की मौत हो चुकी है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

जानकारी के अनुसार, उदयपुर के एक गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पति-पत्नी और उनके चार बेटे अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। लाशों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र की है।

 

बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपनी पत्नी और 4 बेटों की को फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी खुद भी खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
झाड़ोली पंचायत के सरपंच पदमाराम ने बताया कि वो सुबह करीब साढ़े नौ बजे पंचायत मुख्यालय पर आए तो कुछ लोगों ने बताया कि नेड़ी गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह खबर सुनकर मैं भी मौके पर आया हूं। पुलिस शवों का पंचनामा तैयार कर रही है।

 

नवरात्रि के बाद से काम पर नहीं गया था प्रकाश

गांववालों के मुताबिक, प्रकाश कमाने के लिए बाहर जाता था। नवरात्रि पर वह घर लौटा था, उसके बाद वह बाहर नहीं गया। परिवार में झगड़े के बारे में भी किसी को कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, दोपहर तक पाेस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

झाड़ोली सरपंच ने बताया कि वे सुबह ग्राम पंचायत आए तो ग्रामीणों ने उनको छह लोगों की मौत के बारे में बताया। गोगुंदा पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने शवों को मुर्दाघर में रखवाया। घर में प्रकाश पुत्र सोहनलाल , उसकी पत्‍नी दुर्गा बाई, उसका बड़ा बेटा गणेश व तीन छोटे बेटे फांसी के फंदे पर लटके मिले है। पढ़िए पूरी खबर

 

 

दरअसल, सोमवार सुबह पड़ोसियों ने प्रकाश के घर के बाहर कोई हलचल नहीं देखी। अनहोनी की आशंका में पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा तो पता चला कि छह सदस्‍य घर में अचेत अवस्‍था में पड़े हैं। इनके पत्‍नी, चार बच्‍चे व खुद प्रकाश शामिल था।

 

जानकारी के अनुसार, झाड़ोली पंचायत के गोल नेड़ी गांव में प्रकाश प्रजापत (30), उसकी पत्नी दुर्गा बाई (27) और चार मासूम बेटे सोमवार को अपने आधे पक्के व आधे कच्चे मकान में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। इन चारों बेटों में सबसे बड़ा बेटा 8 साल, दूसरे नंबर का बेटा 5 साल, तीसरे नंबर का बेटा 3 साल और सबसे छोटा बेटा 2 साल का है। मृतक के भाई को सबसे पहले इस वारदात की जानकारी मिली और उसने ही पुलिस और गांववालों को सूचना दी।

 

 

इधर, गोगुन्दा थानाक्षेत्र के झाड़ोली गांव में माता-पिता और 4 बेटों के शव मिलने से पूरा गांव स्तब्ध है। घर का दरवाजा अंदर से बंद होने की जानकारी के आधार पर पुलिस आरंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

 

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह झाड़ोली गांव निवासी प्रकाश के पूरे परिवार के शव घर के अन्दर मिलने की सूचना मिली। उसकी पत्नी दुर्गा और चार बच्चे गणेश, पुष्कर, रोशन और नवजात गंगाराम के साथ प्रकाश का भी शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस का अनुमान है कि पत्नी और चारों बच्चों को फंदे पर लटकाकर प्रकाश ने भी आत्महत्या की होगी। फिलहाल मौके पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं।

जरूर पढ़ें

PATNA AIIMS में नियोनेटल क्विज, IGIMS PATNA बना विजेता, DMCH और RIMS चौथे स्थान पर, बिहार-झारखंड के 10 मेडिकल कॉलेजों ने लिया हिस्सा

प्रभाष रंजन, पटना। एम्स पटना में आयोजित एनएनएफ पीजी नियोनेटल क्विज (NNF PG Neonatal...

Bihar में महिलाओं को मिलेगा 10 हज़ार का रोजगार बोनस, Darbhanga से शुरू हुआ ‘महिला रोजगार अभियान’, दीदियों ने कहा – अब पूरे होंगे...

दरभंगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त (Women Empowerment), आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने...

‘मोक्षवाला’ कहे जाने वाले RJD ex MLA हरिनंदन यादव…पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों की आंखें नम, हजारों लोगों ने दी विदाई, Tejashwi Yadav ...

हनुमाननगर। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का रविवार को उनके पैतृक...

Darbhanga में ‘ भाई ‘ ही निकला चोर, बड़ा भाई पहुंचा ‘ थाने ‘, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज में मोबाइल चोरी की अजीबोगरीब घटना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें