

Rajya Sabha Election Date| बिहार में राज्यसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है। इन छह नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके लिए किस इस दिन होगा चुनाव पढ़िए पूरी खबर
Rajya Sabha Election Date | सत्ता पलटते ही विधानमंडल की रार
बिहार में अभी सत्ता पलटते ही विधानमंडल की रार सामने आ गया है। इस खाई को मुकाम मिले इसकी कोशिश दोनों पक्षों की ओर से होने लगा है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश को थका हुआ करार दिया। वहीं, गिरिराज सिंह ने कहा, लालू का दबाव नीतीश पर था कि सीएम तेजस्वी को बनाओ। खैर, रार अभी चलेगा।
Rajya Sabha Election Date | 27 फरवरी को वोटिंग
इस बीच देश के 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल महीने में खत्म हो रहा है, इसमें बिहार के छह सांसद हैं। इनके चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी। लेकिन साथ ही अब राज्यसभा की 6 सीटों पर नया टकराव सामने आ गया है।
Rajya Sabha Election Date | बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान
दरअसल, चुनाव आयोग ने बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। विधायकों से इन सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होने की घोषणा की है।
Rajya Sabha Election Date | 8 फरवरी से गहमागहमी
राज्यसभा इलेक्शन के शेड्यूल जारी करते हुए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसकी तारीख 8 फरवरी है। नामांकन 8 फरवरी से 15 फरवरी तक, नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को, नामांकन वापस लेने की तिथि 20 फरवरी, मतदान (जरुरत पड़ने पर) 27 फरवरी वहीं मतगणना (मतदान होने पर) 27 फरवरी की तारीख तय की गई है।
Rajya Sabha Election Date | बिहार के इन 6 राज्यसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव, इनकी सीटें हैं दांव पर
राज्यसभा की जिन 6 सीटों पर चुनाव होना है, उन पर अभी राजद और जदयू के दो-दो और भाजपा-कांग्रेस के एक-एक सांसद हैं। राज्यसभा की बिहार में 6 सीटों के साथ देश में 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें सबसे अधिक 10 सीटें उत्तर प्रदेश में खाली हो रही हैं। इसमें, सुशील कुमार मोदी, भाजपा, मनोज झा, राजद, अशफाक करीम, राजद, अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस, वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू, अनिल हेगड़े, जदयू शामिल हैं।







