बिहार में अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। जिसमे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर (five-died-after-car-overturned-in-a-water-filled-pit-on-the) ही मौत हो गयी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जबकि कार के ड्राइवर सोनू यादव सुरक्षित कार से बाहर से निकाल लिये गए। हादसा पलासी थाना के डाला गांव के पास हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार अनन्त चतुर्दर्शी को लेकर लगे मेला से लौटने के क्रम में अहले सुबह कार टर्निंग पर असंतुलित होकर पलट गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार सुबह अनंत चतुर्दशी को लेकर लगे मेला से लौटने के क्रम में कार टर्निंग पर असंतुलित होकर पलट गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को पानी से भरे गड्ढे से बाहर निकाला है।
पलासी थानेदार शिवपूजन कुमार के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि कार कार ड्राइवर सोनू यादव घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।
थानेदार शिवपूजन ने बताया कि मृतकों में अररिया के लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और नवीन साह जो चिकनी कुर्साकाटा ब्लॉक के थे।
थानेदार शिवपूजन कुमार ने बताया कि पलासी के गेरारी गांव में अनंत चतुर्दशी का मेला लगा हुआ था। सोमवार रात एक कार पर छह लोग सवार होकर अनंत चतुर्दशी का मेला देखने गए थे।
मंगलवार सुबह सभी कार से मेला से लौट रहे थे। कार कलियागंज की ओर जा रही थी। इसी बीच शार्प टर्निंग में कार के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी तालाब में जा गिरी। जब लोग कार सवार की मदद के लिए लोग आते तब तक पांच लोग डूब गए।
You must be logged in to post a comment.