घटनाक्रम की मुख्य बातें: सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
कमतौल में दर्दनाक हादसा
आंचल कुमारी। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत अंतर्गत गंज रघौली सुंदरपुर निवासी मो. कासिम की शनिवार की रात लंगड़ा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी सैदुल खातून गंभीर रूप से घायल हो गईं।
नशे में बाइक चलाने का आरोप
मृतक के पुत्र अली राजा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, मिल्की-बेलबारा के कुंदन चौपाल और मुनेश चौपाल पर नशे की हालत में बाइक चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम देने का आरोप है। बताया गया कि दोनों आरोपी शनिवार की देर शाम एसएच-75 पर श्याम यादव की फर्नीचर दुकान के सामने बाइक (नंबर बीआर 07 बीसी 8768) से सब्जी बेचकर लौट रहे मो. कासिम और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर ही मौत
इस दुर्घटना में मो. कासिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी का दाहिना हाथ टूट गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कमतौल थाना के अनि आर.एस. पांडेय ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और दुर्घटना के पीछे की वजहों की जांच कर रही है।
क्षेत्र में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग सड़कों पर नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।