नई दिल्ली। सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी) के साथ 10 अरब अमेरिकी डॉलर के विलय समझौते को रद्द कर दिया है। सोनी ग्रुप ने इस संबंध में जी को पत्र भेजकर विलय प्रक्रिया को समाप्त करने जानकारी दी है। ( SONY cancels merger agreement with Zee Entertainment ) सोनी के इस फैसले से पिछले दो साल से जारी विलय की प्रक्रिया खत्म हो गई है।
Zee Entertainment ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया
कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने जी एंटरटेनमेंट के साथ होने वाले विलय समझौते को समाप्त कर दिया है। जी के मुताबिक सोनी ने जी एंटरटेनमेंट से टर्मिनेशन फ़ीस के तौर पर 748 करोड़ रुपये की मांग की है।

सोनी और जी के बीच होने वाले इस समझौते से 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया उद्यम बनकर खड़ा होने की उम्मीद थी।
SONY Group ने Zee Entertainment के साथ मर्जर किया रद्द,वजह-
सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने 22 दिसंबर, 2021 को इस समझौते का ऐलान किया था। सोनी ने जी के साथ इस समझौते को खत्म करने की वजह विलय समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करना बताया है।
You must be logged in to post a comment.