जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसकी कवायद तेज है। बातचीत चल रही है। ऐसे में संभावना यही है कि बातचीत के बाद जहीन आईपीएल फ्रेंचाइजी में दो प्रमुख हस्तियों की जगह ले सकते हैं।
साथ ही, दो महीनें का टारगेट भी
जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर भी 2023 में कोलकाता से जुड़ गए। ऐसे में सुपर जायंट्स में कोई मेंटर नहीं है। मोर्ने मोर्कल के जाने से नई जगह खाली है। गंभीर और मोर्कल अब भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।
साथ ही, दो महीनें का टारगेट भी
ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स सेटअप में, जहीर मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और कोचों की एक मजबूत टीम के साथ सहयोग करेंगे, जिसमें एडम वोजेस, लांस क्लूजनर और जोंटी रोड्स शामिल हैं।