आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए ई-नीलामी मुंबई में रविवार यानि के 12 जून को शुरू हुई गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्ष 2023-2027 तक के लिए मीडिया राइट्स टीवी और डिजिटल अधिकार के लिए बोली अब तक 42 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुकी है।
आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) के लिए ई-नीलामी मुंबई में रविवार यानि के 12 जून को शुरू हुई गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2023-2027 तक के लिए मीडिया राइट्स टीवी और डिजिटल अधिकार के लिए बोली अब तक 42 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। यानि के आईपीएल के एक मैच की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
मीडिया राइट्स इस बार चार श्रेणियों में विभाजित हैं, जिसमें पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप टेलीविजन के राइट्स शामिल हैं, जबकि पैकेज बी में डिजिटल स्पेस राइट्स की डील होनी है। वहीं, पैकेज सी में महत्वपूर्ण मैचों का विशेष प्रसारण अधिकार शामिल हैं, जबकि पैकेज डी में विदेशी अधिकार को शामिल किया गया है। इसके अलावा वीकेंड गेम, प्लेऑफ्स और फाइनल के लिए विशेष कैटेगरी बनाई गई है। इस बारे में जय शाह ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया था ताकि आईपीएल में अधिक प्रसारण भागीदार हों।
नीलामी के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर फॉर्म खरीदे थे। अब टेबल पर सात कंपनियां नीलामी में बोली लगाने के लिए मौजूद हैं। वायकॉम-रिलायंस, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी पिक्चर्स, जी ग्रुप, सुपरस्पोर्ट, टाइम्स इंटरनेट, फनएशिया नीलामी में भाग ले रही हैं। मीडिया राइट्स खरीदने वाली कंपनियों को 2023 से 2025 तक तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं। 2026 और 2027 में मैचों की संख्या 94 पहुंच सकती है।
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का मीडिया राइट्स तीन गुना महंगा हो गया है और यह वैल्यू आगे भी बढ़ सकती है क्योंकि अभी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है। क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2023-2027 के आईपीएल मैचों के लिए मीडिया राइट्स 42 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुका है और इसके आगे भी बढ़ने के चांस हैं. यह वर्ष 2017 में स्टार इंडिया द्वारा दिए गए वैल्यू से करीब तीन गुना अधिक है। प्रसारण राइट्स के लिए किसने बोली लगाई है, इसकी जानकारी सामने आना बाकी है लेकिन प्रति मैच टीवी और डिजिटल राइट्स की वैल्यू 100 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है।