back to top
17 जून, 2024
spot_img

Perth Test : IND vs AUS: India की बड़ी बुम-बुम वाली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 से हराया

spot_img
Advertisement
Advertisement

Perth Test : India beat Australia in Perth Test: India की बड़ी जीत,आस्ट्रेलिया को 295 से हराया। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत ली है। प्लेयर ऑफ दे मैच… बुमराह का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट जीत है। जहां, भारत के खिलाफ पर्थ की हार ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हारों में से एक है। इस दौरान उससे जुड़ा 136 साल पुराना एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी टूट गया है। आज भारत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम पर जीत का बदला ले लिया है जहां, पिछला मैच साल 2018 में खेला गया था, जो कि इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उस टेस्ट मैच में 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यहां आज तक ऑस्ट्रेलिया हारी नहीं थी लेकिन भारत ने हराया।

पर्थ में 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। 534 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन लंच तक 104 रन पर अपने 5 विकेट खो दिये थे। ट्रैविस हेड 63 और मिचेल मॉर्श 5 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन आज भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर पहला टेस्ट इतिहास के साथ अपने नाम दर्ज कर लिया है।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिससे भारत की कुल बढ़त 533 रन की हुई और ऑस्टेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला।

534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 17 रनों के स्कोर पर नाथन मेकस्विनी (00), पैट कमिंस (02), मार्नश लाबुशेन (03) और उस्मान ख्वाजा (04) पवेलियन लौट गए। यहां से स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पांचवे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की। हालांकि 79 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया। स्मिथ ने 17 रन बनाए। इस दौरान दूसरी तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेड ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच तक हेड 63 और मिचेल मॉर्श 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित की, जायसवाल, कोहली का शतक

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की बेहतरी शतकीय पारी खेली। जायसवाल के अलावा विराट कोहली (100) ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक था। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 77 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 29 और नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर 38 रनों की तेज नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 2, मिचेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी-

इससे पहले जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया। बुमराह ने 5 विकेट लिए। इसी के साथ पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की बढ़त मिली गई है। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। स्टॉर्क के अलावा एलेक्स कैरी ने 21, ट्रैविस हेड ने 11 और मेकस्विनी ने 10 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में बनाए 150 रन-

मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम केवल 150 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। नीतीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 2-2 विकेट लिए।

जरूर पढ़ें

मुसाफिर हूं यारो… Farewell में IPS अवकाश कुमार का गाना…’ना घर है ना ठिकाना…’ सबको कर दिया भावुक- देखें Viral Video

"मुसाफिर हूं यारो..." गाते दिखे सख्त IPS अफसर! पटना के पूर्व SSP का Video...

Darbhanga से Saharsa तक नया हाइवे! NH-SH तक सभी Projects होंगे अब Fast Track पर – ₹2500 करोड़ के New HighWay Project से Darbhanga...

दरभंगा को जल्द मिलेंगे 6 बड़े फोरलेन! दरभंगा से सहरसा तक नया हाइवे! NH...

हर दिन 2 मापी और सुबह 7 बजे से कैंप – Darbhanga में किसानों के लिए प्रशासन का नया प्लान, अब लटकेंगे नहीं, 7...

दरभंगा DM का बड़ा ऐलान: लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसान निबंधन होगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें