सहरसा में आयोजित कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14, 17 एवं 19 कबड्डी बालक प्रतियोगिता के तीसरे दिन दरभंगा ने अपना दम दिखाया।
सहरसा स्टेडियम में खेले गए मैच में दरभंगा के अलावे मुजफ्फरपुर,सीवान, वैशाली, पटना, मधेपुरा की टीमें विजयी रहीं।
जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार राम ने बच्चों से हाथ मिलाकर उनके मैच के लिए बधाई दी।बिहार खेल प्राधिकरण से आए निर्णायकों ने टॉस करवा कर खेल प्रारंभ किया। कबड्डी खेल के संयोजक मनोरंजन सिंह ने बताया की पहला मैच अंडर 14 में नालंदा और अररिया के बीच खेला गया। जिसमें नालंदा को वाकओवर मिला। मधेपुरा बनाम मधुबनी में मधेपुरा की टीम ने 32-19 से मैच को जीता।
सारण बनाम जमुई में सारण ने 37-8 से मैच को जीत लिया। भागलपुर बनाम औरंगाबाद में औरंगाबाद ने 29-9 से मैच को जीत लिया। शेखपुरा बनाम गया में शेखपुरा 49 -31 से मैच जीता।वहीं दूसरा मैच अंडर 17 में समस्तीपुर और अरवल के बीच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर ने अरवल को 42-38-40 से हराया।
सारण और शेखपुरा में सारण ने 43-29 से मैच को जीत लिया। बक्सर बनाम पश्चिमी चंपारण में बक्सर ने 27-19 से मैच जीता।भोजपुर बनाम मुंगेर में मुंगेर ने 46-19 से मैच जीता। खगड़िया बनाम जहानाबाद में खगड़िया ने 47-25 से मैच जीता। शिवहर बनाम सुपौल में शिवहर ने 37-30 से मैच जीता।
सीवान बनाम एकलव्य में सीवान ने 49-27 से मैच जीता। पटना बनाम नवादा में पटना ने 33-25 से मैच जीता। अंडर 19 में सीवान बनाम मधेपुरा में सीवान ने 26-23 से मैच जीता। वैशाली बनाम भागलपुर में वैशाली ने 51-24 से मैच को जीता।
मुजफ्फरपुर बनाम कैमूर में मुजफ्फरपुर ने 31-22 से मैच जीता। दरभंगा बनाम अररिया में दरभंगा ने 35-13 से मैच जीता। बक्सर बनाम कटिहार में बक्सर ने 31-14 से मैच जीता। दरभंगा बनाम अररिया में दरभंगा ने 35-13से मैच जीता।
पूर्वी चंपारण बनाम मुंगेर में पूर्वी चंपारण ने 37-27 से मैच जीता। राज्य स्तरीय कबड्डी बालक प्रतियोगिता 10 मार्च तक सहरसा स्टेडियम में चलेगी।राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी बालक प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिलों से 39 टीम के 1800 खिलाड़ी व दल प्रभारी विभिन्न आयुवर्ग में भाग ले रहे हैं।