back to top
2 मई, 2024
spot_img

IND vs NZ 2nd Test Day-1 पहले दिन का खेल खत्म; मयंक अग्रवाल छाए, जड़ा शानदार शतक, कोहली-पुजारा फ्लॉप

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Ind vs NZ: भारत का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन है। मयंक अग्रवाल ने 246 गेंदों में 120 और ऋद्धिमान साहा ने 53 गेंदों में 25 रन बनाए हैं।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

Mumbai Test Match, Day 1 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन है।

देर से शुरू हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 19 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया।

हालांकि, 80 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब शुभमन गिल 71 गेंदों में 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रॉस टेलर के हाथों कैच आउट हुए। 2010 के बाद ऐसा पहली बार है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनरों ने 25 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की है।

भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी ओवर में एजाज पटेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फंसाया और उन्हें भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 119 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर एजाज पटेल की गेंद पर 18 रन बनाकर कैच आउट हुए और उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया।

इसके बाद साहा और मयंक ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से चारों विकेट एजाज पटेल ने लिए।

मयंक अग्रवाल ने 246 गेंदों में 120 और ऋद्धिमान साहा ने 53 गेंदों में 25 रन बनाए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 29 ओवर में 73 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। पहले दिन के खेल में भारत ने शुभमन गिल (44), चेतेश्वर पुजारा (0) कप्तान विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (18) के विकेट गंवाया।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की। मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। उन्होंने 196 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए। गिल 44 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा और कोहली रहे फ्लॉप
गिल के बैटिंग करने उतरे चेतेश्वर पुजारा भी जल्दी पवेलियन लौट गए। वह एजाज पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को लगातार दो ओवर में दो विकेट झटके लगे। वर्ल्ड टी-20 के बाद अपना पहला मैच खेल रहे कप्तान विराट कोहली की वापसी निराशाजनक रही। एक विवादास्पद फैसले ने उनकी पारी का अंत किया। एजाज पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर पैड से टकराई थी, रिप्ले में भी यह साफ नजर आ रहा था, लेकिन थर्ड अंपायर ने पर्याप्त सबूत के अभाव में सॉफ्ट डिसमिसल के साथ जाना जरूरी समझा।

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने अपना चौथा शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर के बाद ऋद्धिमान साहा पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 61 रनों की नाबाद साझेदारी की है। साहा 3 चौके और 1 छक्के लगा चुके हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें