back to top
2 मई, 2024
spot_img

IND vs NZ: Rahul Dravid बोले- हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख से आगे बढ़ना होगा, आगे कठिन है, मगर, हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर खेला

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश (ind-vs-nz-india-head-coach-rahul-dravid-good-series-win-but-we-are-also-quite-realistic) हैं।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

IND vs NZ: Rahul Dravid बोले- हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख से आगे बढ़ना होगा, आगे कठिन है, मगर, हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर खेला
IND vs NZ: Rahul Dravid बोले- हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख से आगे बढ़ना होगा, आगे कठिन है, मगर, हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर खेला

राहुल द्रविड़ के लिए बतौर कोच यह पहली सीरीज

रविवार को कोलकाता में खेले गए टी-20 के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रन से हराने के साथ ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर लिया। राहुल द्रविड़ के लिए बतौर कोच यह पहली सीरीज थी। भारतीय टीम की जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘ यह वास्तव में अच्छी सीरीज रही। हर खिलाड़ी ने सीरीज के शुरू से ही अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है। युवा खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

रोहित शर्मा की 56 रन की पारी के बाद अक्षर पटेल की तीन विकेट की मदद से भारत ने रविवार को यहां ईडन गार्डन में तीसरे और अंतिम टी 20 में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा,”यह वास्तव में एक अच्छी श्रृंखला जीत थी। सभी खिलाड़ियों ने श्रृंखला में वास्तव में अच्छा खेला। अच्छी शुरुआत करना अच्छा लगता है। हम भी काफी यथार्थवादी हैं। हमें अपने पैरों को जमीन पर रखना होगा और इस जीत के बारे में थोड़ा यथार्थवादी होना होगा। न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल खेलना और फिर तीन दिन बाद छह दिनों में तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमारे दृष्टिकोण से अच्छा है लेकिन हमें इस श्रृंखला से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।”

उन्होंने कहा,”अगले 10 महीनों में हमारे लिए एक लंबी यात्रा है। कुछ युवाओं को आते हुए देखना वाकई अच्छा है। हमने कुछ लड़कों को मौका दिया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। हमने अपने लिए उपलब्ध कुछ कौशलों को देखा है और हमें आगे बढ़ने के साथ-साथ उन कौशलों का निर्माण करते रहना होगा।”

उन्होंने आगे कहा- न्यूजीलैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद 6 दिन के अंदर 3 मैच खेलना आसान नहीं था। वह 24 घंटे के कम समय में भी भारत पहुंच गए थे। हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।

युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा
द्रविड़ ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी। यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं। अब सीजन लंबा होने वाला है। टी-20 वर्ल्ड कप में 10 महीने का समय है। ऐसे में आगे चीजें हमारे लिए आसान नहीं रहने वाली हैं। हालांकि, अभी कुछ सीनियर खिलाड़ी बाहर हैं। उनके आने पर टीम और मजबूत होगी। फिर भी हम अपनी तैयारी में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं।

पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और इसके साथ ही पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। तीन या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के नाम दर्ज था और अब भारत उसके साथ बराबरी पर आ खड़ा हुआ है। यह छठा मौका है, जब टीम इंडिया ने तीन से ज्यादा मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

यह रहा है भारत और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान का रिकार्ड

भारत और पाकिस्तान के बाद नंबर आता है अफगानिस्तान का, जिसने पांच बार यह कारनामा किया है। इंग्लैंड चार बार और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन बार यह कर चुकी है। भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2019 में फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 और अब फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया, 2019 वेस्टइंडीज और 2020 न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तो भारत ने उनके मैदान पर ही जीती है, जबकि बाकी तीन घरेलू सीरीज जीती हैं।

टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी20 इंटरनैशनल सीरीज पर कब्जा जमाया
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी20 इंटरनैशनल सीरीज पर कब्जा जमाया है। टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रनों से हार के मामले में यह न्यूजीलैंड की चौथी सबसे शर्मनाक हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड को 2010 में पाकिस्तान ने 103, 2017 में दक्षिण अफ्रीका ने 78 और 2019 में इंग्लैंड ने 78 रनों से हराया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता में खेला गया, जिसे भारत ने 73 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रनों पर ही सिमट गई।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें