back to top
7 सितम्बर, 2024
spot_img

IND vs PAK T20 World Cup: रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया, कोहली के बल्ले से निकली गोली वाली आतिशबाजी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इसमे भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हरा दिया। इसके नायक बने कोहली। कोहली और हार्दिक ने मैच को बनाया। इससे पहले सूर्या ने बेहद ही अच्छे शॉट खेले। वहीं, मैच शुरू होते ही केएल राहुल सस्ते में पहले निबटे। फिर रोहित चलते बने। इसके बाद एक समय ऐसा था कि भारत मैच आसानी से हार जाएगा।

लेकिन, कोहली और हार्दिक ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की घुनाई शुरू कर दी और अंत में दो बॉल पर दो रन बचे थे। दिनेश कार्तिक स्टंप हो गए। फिर अश्वनी ने आसानी से मैच को भारत की झोली में डाल दी। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली।

इसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। विराट की इसी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला पूरा किया। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से दुबई के मैदान पर हराया था।

इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे, जिसमें इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट निकाले थे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य था।

भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भारत को शानदर शुरुआत दी। अर्शदीप ने दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप ने ओपनर मोहम्मद रिजवान को चलता किया। इफ्तिखार के रूप में भारत को तीसरी सफलता शमी ने दिलाई। भारत को चौथी सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जिन्होंने शादाब खान को आउट किया।

पांड्या ने हैदर अली को भी पवेलियन भेजा। पांड्या को तीसरा विकेट नवाज के रूप में मिला। अर्शदीप ने आसिफ को आउट किया। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में आठ विकेट पर 159 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाया।

जरूर पढ़ें

Success Story | Darbhanga के Pawan Sahni…5 लाख, मखाना फोड़ी और बदल दी किसानों की किस्मत

दरभंगा के कमतौल के किसान पवन सहनी ने बदली तकदीर! गांव में ही शुरू...

बिरौल के पोखराम में रविवार को लगेगा प्रथम हॉस्पिटल का फ्री हेल्थ कैंप, PATNA से पहुंचेंगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

बिरौल में पहली बार! पोखराम पंचायत भवन में होगा प्रथम हॉस्पिटल की ओर से...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi जब पहुंचे लहेरियासराय थाना, क्या देखा, क्या कहा-टास्क की लंबी फेहरिस्त में क्या-क्या है?

दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी का बड़ा एक्शन! लहेरियासराय थाना में SSP का औचक निरीक्षण...

Darbhanga के बिरौल में रात 2 बजे भैंस चोरी में खौफनाक अंजाम –ताबड़तोड़ चाकू से वार

भैंस चोरी में नाकाम चोर ने कर दिया चाकू से हमला! दरभंगा के बिरौल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें