back to top
5 सितम्बर, 2024
spot_img

क्रिकेट पिच पर फिर बल्ला घुमाते दिखे सचिन ने मारा 16 रन, रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, युवराज सस्ते में आउट…स्टुअर्ट बिन्नी का तूफानी पचासा, इंडिया लीजेंड्स ने द.अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कानपुर। इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी (82 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद राहुल शर्मा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मैच में शनिवार को 61 रन से हराया।

केंद्र सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाये थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 156 रन ही बना सकी। पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया है। कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी की नाबाद 82 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही। सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। सुरेश रैना को 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश में आउट हो गए। IND vs SA: India Legends beat South Africa Legends by 61 runs IND vs SA: इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया, स्टुअर्ट बिन्नी ने जड़ा तूफानी अर्धशतकअगले ही ओवर में नमन भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 33 रन की दमदार पारी खेली। युवराज ने 8 गेंद में 6 रन बनाए। युसूफ पठान ने 12 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। आखिरी पांच ओवरों में भारत ने 80 से ज्यादा रन बंटोरे। स्टूअर्ट बिन्नी के साथ सुरेश रैना ने सधी पारी खेली।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसे 4 शहरों में कुल 23 मैच खेलने हैं। इसमें भाग लेने वाली टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का मकसद लोगों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता फैलाना है।

ग्रीनपार्क स्टेडियम से देश-विदेश को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के आयोजित वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मैच में लीजेंड्स के साथ शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। स्कूली बच्चों के साथ सीरीज में खेल रहे आठ देशों के कप्तानों ने भी एक साथ सड़क सुरक्षा के लिए देश-दुनिया के नाम संदेश दिया। मैच की शुरुआत से पहले स्टेडियम में पहुंचे स्कूली बच्चों के हाथों में समाज को जागरूक करती और सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित करती हुई तख्तियां थीं।

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मैच के दौरान स्टेडियम से दिग्गज क्रिकेटर और स्कूली बच्चों ने एक स्वर में वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के महत्व से परिचित कराया। वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। स्टेडियम में मैच से पहले इंडिया और अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ट्राफी का अनावरण किया। उन्होंने इस आयोजन को सड़क सुरक्षा के लिए देश-दुनिया के लिए जागरूकता का माध्यम बताया।उन्होंने कहा कि दिग्गज खिलाड़ियों को ग्रीनपार्क में देखकर खुशी हुई है। ट्राफी के अनावरण के बाद स्टेडियम में राष्ट्रगान की गूंज और भारत माता का जयकारे का उद्घोष दर्शकों ने किया।

जरूर पढ़ें

-पति दिव्यांग, रिश्तेदार नहीं…हो सकती थी ‘अनहोनी’…मैं रिश्तेदार बनूंगी…और घर आई ‘लक्ष्मी’ पढ़िए DARBHANGA में करुणा की जमीनीं कहानी

दरभंगा में मानवता की मिसाल: दरभंगा में करुणा की कहानी: पुलिस और समाजसेवी ने...

केवटी में बिहार बंद: एनएच-527B-एसएच-75 मार्ग चार घंटे ठप, वाहनों की कतार

केवटी (दरभंगा)। प्रधानमंत्री की माता को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार...

बिहार बंद का दिखा कमतौल SH-75 पर असर, थाना के समीप सड़क जाम, यातायात ठप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने...

घनश्यामपुर में NDA का बिहार बंद सफल, सड़कें रहीं वीरान

घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें