back to top
7 सितम्बर, 2024
spot_img

India vs Bangladesh T20 WC : बांग्लादेश को टीम इंडिया ने हराया, अब PAK का काम तमाम? 2016 T-20 WC की याद हुई ताजा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

इसके साथ ही,2016 T-20 WC की याद ताजा हो गईं। वहीं, कल गुरुवार को पाकिस्तान अफ्रीका से भिड़ेगा। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है। भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को अब तक खेले गए तीनों मैचों में हराया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम धमाकेदार शुरुआत के बाद 16 ओवर में 145 रन ही बना सकी। वहीं, कोहली मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थी। हसन  ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बना।

इससे पहले भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (50) और विराट कोहली (नाबाद 64) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की और केएल राहुल ने थोड़ा समय लिया। हालांकि रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने। इसके बाद राहुल और कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। 78 के कुल स्कोर पर राहुल को शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया।

 

राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में तेज 30 रन बनाए और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 116 के कुल स्कोर पर शाकिब ने सूर्या को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया।

 

हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या (5), दिनेश कार्तिक (07) और अक्षर पटेल (07) के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत का स्कोर 184 रनों तक पहुंचाया। कोहली 64 और अश्विन 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 3 और शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिया।

जरूर पढ़ें

बिरौल के पोखराम में रविवार को लगेगा प्रथम हॉस्पिटल का फ्री हेल्थ कैंप, PATNA से पहुंचेंगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

बिरौल में पहली बार! पोखराम पंचायत भवन में होगा प्रथम हॉस्पिटल की ओर से...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi जब पहुंचे लहेरियासराय थाना, क्या देखा, क्या कहा-टास्क की लंबी फेहरिस्त में क्या-क्या है?

दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी का बड़ा एक्शन! लहेरियासराय थाना में SSP का औचक निरीक्षण...

Darbhanga के बिरौल में रात 2 बजे भैंस चोरी में खौफनाक अंजाम –ताबड़तोड़ चाकू से वार

भैंस चोरी में नाकाम चोर ने कर दिया चाकू से हमला! दरभंगा के बिरौल...

मच गया शोर बिरौल में…4 स्थानों से निकला गणपति विसर्जन जुलूस, मटकी फोड़ में लगे जमकर गणेश के जयकारे

सुपौल बाजार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन, जयकारों से गूंज उठा इलाका।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें