भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला और आखिरी मैच बारिश ने धो डाला लेकिन भारत की झोली में एक जीत डालकर इतिहास रच दिया। आखिरी मैच टाई रहा लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर इतिहास रचा। अर्शदीप और सिराज ने अंतिम मैच में कमाल कर डाला। खासकर हार्दिक पांडया की टीम ने वो जादू कर दिखाया जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में बदलाव साफ दिखने वाला है।
जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का आखिरी को नेपियर में खेला गया। यह मैच बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम से टाई रहा, इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज 1-0 से जीतकर इतिहास रच दिया।
दरअसल, इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया। वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 161 रनों का लक्ष्य मिला था।
दोनों टीमों के बीच ये मैच बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ था और टॉस भी देरी से हुआ था। बारिश की वजह से जब ये मैच रोका गया तब तक 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। दीपक हुड्डा 9 और हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत को जीत के लिए 66 गेंद में 86 रन की जरूरत थी, लेकिन ये मैच इसके आगे नहीं खेला जा सका और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
दरअसल, जिस वक्त बारिश की वजह से खेल को रोका गया, उस वक्त भारतीय टीम 9 ओवर में 75 रनों पर 4 विकेट गवां चुकी थी। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 9 ओवर में 76 रन चाहिए था, लेकिन टीम इंडिया का स्कोर मैच रोके जाने के वक्त महज 75 रन था। इस तरह यह मैच बराबरी पर छूटा। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही। टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. इससे पहले सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। मो. सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा हर्षल पटेल को 1 कामयाबी मिली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।
टीम इंडिया ने इस सीरीज को जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में पहली बार लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीती है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2020-21 के दौरे पर भी टी20 सीरीज जीती थी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए थे और पांचों ही मैच टीम इंडिया के नाम रहे थे।