back to top
20 जुलाई, 2024
spot_img

TATA IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेंगलुरु।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए हो रहे खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे (ISHAN KISHAN-IPL 2022-MUMBAI INDIANS) बिके हैं। ईशान को मुंबई इंडिंयस ने 15.25 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिके थे। मुंबई के साथ पिछले दो सीजन में इस खिलाड़ी ने 40 से ज्यादा एवरेज और 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 757 रन बने हैं। नीलामी में श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर
IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर

हसरंगा पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। वे इस मैच से पहले टी20 की 78 पारियों में 110 विकेट झटके हैं। 26 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इकोनॉमी सिर्फ 6.39 की है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है। उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था।

भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है। सुंदर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था।

IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर
IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर

नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स हुए बेहोश, मंच से गिरेAuctioneer Hugh Edmeades collapses

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए खिलाड़ियों की हो रही नीलामी के दौरान नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स बेहोश होकर मंच से गिर गए। एडमीड्स जब मंच से गिरे उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।

ह्यूज एक ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी नीलामीकर्ता हैं। क्रिस्टी के नीलामीकर्ता के रूप में 35 साल के करियर में, उन्होंने 2,500 से अधिक नीलामी आयोजित की, जिसमें £2.7 बिलियन से अधिक की राशि के लिए 310,000 से अधिक लॉट की बिक्री हुई।

ह्यूज ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स एंड वर्क्स ऑफ आर्ट, और फिल्म एंड स्पोर्टिंग मेमोरबिलिया सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है।

IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर
IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर

 आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
पिछली बार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (HARSHAN PATAEL-IPL 2022-RCB) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी में श्रेयस अय्यर के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

2021 आईपीएल में हर्षल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे। उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ ने भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, ड्वेन ब्रावो को वापस चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा। वह पहले भी इसी टीम में थे। हालांकि बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को कोई खरीददार नहीं मिला।

रैना, स्मिथ और मिलर को नहीं मिले खरीददार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए आज हो रहे खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर और बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला।

वहीं, रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके आधारमूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा है। वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को इस बार 7.75 करोड़ रुपये में और वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।

गौरतलब है कि नीलामी से ठीक पहले प्रक्रिया में बदलाव की गई है। आज कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर समय बचता है तो यह संख्या 106 से 116 तक जा सकती है। पहले 18 सेट यानि 161 खिलाड़ियों पर धीरे-धीरे बोली लगेगी। आज जितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उसके बाद 161 खिलाड़ियों तक कल भी धीरे-धीरे बोली लगेगी। 161 के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए एक्सलरेटेड बिडिंग प्रोसेस अपनाया जाएगा। इसमें एक खिलाड़ी पर बोली के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बार के ऑक्शन की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स पर है।

लखनऊ के हुए डिकॉक, आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6.75 करोड़ रुपये में में खरीदा है। वह इस ऑक्शन में लखनऊ द्वारा खरीदे गए पहले खिलाड़ी हैं। वहीं, एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन करोड़ रुपये खरीदा था।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा है।

गौरतलब है कि नीलामी से ठीक पहले प्रक्रिया में बदलाव की गई है। आज कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर समय बचता है तो यह संख्या 106 से 116 तक जा सकती है। पहले 18 सेट यानि 161 खिलाड़ियों पर धीरे-धीरे बोली लगेगी। आज जितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उसके बाद 161 खिलाड़ियों तक कल भी धीरे-धीरे बोली लगेगी। 161 के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए एक्सलरेटेड बिडिंग प्रोसेस अपनाया जाएगा। इसमें एक खिलाड़ी पर बोली के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बार के ऑक्शन की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स पर है।

अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते नजर आएंगे। अय्यर को केकेआर 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए अब तक नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। कोलकाता को एक कप्तान की जरूरत थी, जो उन्हें मिल गया।

अय्र ने 87 आईपीएल मैचों में 31.66 की औसत से 2375 रन बनाए हैं। अय्यर ने आईपीएल के अबतक 7 सीजन में हिस्सा लिया है जिनमें से 4 बार उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अय्यर ने साल 2020 में 34 से ज्यादा की औसत से 519 रन ठोके। 2019 में उन्होंने 30.86 की औसत से 463 रन बनाए थे।

वहीं, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह अभी तक की नीलामी में सबसे महंगे बिके हैं। इससे पहले पंजाब ने धवन को भी खरीदा था। उन्हें पिछली बार 4.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने उन्हें पिछली बार 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

गौरतलब है कि नीलामी से ठीक पहले प्रक्रिया में बदलाव की गई है। आज कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर समय बचता है तो यह संख्या 106 से 116 तक जा सकती है। पहले 18 सेट यानि 161 खिलाड़ियों पर धीरे-धीरे बोली लगेगी। आज जितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उसके बाद 161 खिलाड़ियों तक कल भी धीरे-धीरे बोली लगेगी। 161 के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए एक्सलरेटेड बिडिंग प्रोसेस अपनाया जाएगा। इसमें एक खिलाड़ी पर बोली के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बार के ऑक्शन की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स पर है।

पंजाब किंग्स के हुए धवन, राजस्थान के लिए खेलेंगे अश्विन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यहां हो रहे मेगा निलामी में पंजाब ने धवन को 8.25 करोड़ रुपए (IPL AUCTION 2022-SHIKHAR DHAWAN-ASHWIN) में खरीदा। वहीं, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा है।

आईपीएल 2021 में दिल्ली के लिए खेलने वाले शिखर धवन इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 192 आईपीएल मैचों में 34.63 के औसत से 5783 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 126.63 का रहा है। पिछले सीजन में भी उन्होंने 16 मैच में 39.13 के औसत से 587 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.62 का रहा था। आईपीएल 2021 में वो दिल्ली के साथ 5.2 करोड़ रुपये की कीमत में जुड़े हुए थे।

अश्विन आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। वे करीब दो साल से इस टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2021 के बाद अश्विन को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। अश्विन आईपीएल में अब तक वे 167 मैच खेल चुके हैं और 145 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकनॉमी 6.91 की रही है जबकि विकेट निकालने की औसत 27.80 की है।

गौरतलब है कि नीलामी से ठीक पहले प्रक्रिया में बदलाव की गई है। आज कम से कम 97 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर समय बचता है तो यह संख्या 106 से 116 तक जा सकती है। पहले 18 सेट यानि 161 खिलाड़ियों पर धीरे-धीरे बोली लगेगी। आज जितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उसके बाद 161 खिलाड़ियों तक कल भी धीरे-धीरे बोली लगेगी। 161 के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों के लिए एक्सलरेटेड बिडिंग प्रोसेस अपनाया जाएगा। इसमें एक खिलाड़ी पर बोली के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बार के ऑक्शन की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स पर है।

IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर
IPL AUCTION 2022 : सबसे महंगे बिके ईशान किशन-श्रैयस, कौन किस टीम में, किसे नहीं मिला कोई खरीददार, कौन बेहोश होकर गिरा मंच से, खिलाड़ियों की नीलामी, किस टीम में कौन, पूरी खबर

गुजरात टाइटंस ने शमी को 6.25 करोड़ में खरीदा
पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI-IPL 2022-GUJRAT) इस बार गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह गुजरात द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए पहले खिलाड़ी हैं।

मोहम्मद शमी ने अब तक आईपीएल में 79 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 79 विकेट ही अपने नाम किए हैं। मोहम्मद शमी 30.40 के औसत और आठ से कुछ ज्यादा की इकमानी में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था, लेकिन पहले ही माना जा रहा था कि वे इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिकेंगे। शमी इस वक्त भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga को सता रहा है बाढ़ का ख़तरा? DM Kaushal Kumar ने दिए तटबंधों की 24 घंटे निगरानी के आदेश

दरभंगा। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दरभंगा जिले में तटबंधों की सुरक्षा...

BIG NEWS: बिहार सिपाही परीक्षा में Paper Leak की कोशिश, वीडियोग्राफर ने किया बड़ा खेल! Darbhanga से 2 गिरफ्तार – साजिश या सिस्टम फेल?...

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के दौरान पेपर लीक...

Darbhanga के जाले में मतदाता सूची में 35,000 से ज्यादा गड़बड़ियां? DDC ने दिया बड़ा आदेश, बोले – जल्द सुधार नहीं तो…

जाले, दरभंगा। विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025...

कौन है जिम्मेदार? युवक की रहस्यमयी मौत पर उठे सवाल, हर एंगल से जांच में जुटी Muzaffarpur Police

दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित सुधा डेयरी के समीप एक घर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें