इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड को चौथे दिन जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी, जिसे स्टार बल्लेबाज जो. रूट के शतक की बदौलत टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। जो. रूट 115 रन और बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रविवार 5 जून को मुकाबले का चौथा दिन था और चौथे दिन के पहले ही सत्र में इस मैच का नतीजा निकल आया, क्योंकि तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 61 रन चाहिए थे।
26वां शतक और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले जो रूट 115 रन और बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड को चौथे दिन एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, इंग्लिश टीम ने 277 रनों का टारगेट 78.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने टेस्ट करियर में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ‘फैब 4’ बल्लेबाजों के बीच खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम शामिल है। ‘फैब फोर’ के बल्लेबाज इस पीढ़ी के सभी प्रारूपों में शीर्ष बल्लेबाज हैं।
इससे पहले मैच में तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर खत्म हुई थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 216 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के जो रूट 77 रन और बेन फोक्स 9 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 61 रनों की जरूरत थी। जिसे जो. रूट और बेन फोक्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को बरकरार रखते हुए 78.5 ओवर में हालिस कर लिया। इस दौरान जो. रूट ने शानदार शतक बनाया। रूट ने 170 गेंदों में 12 चौकों की बदौलत नाबाद 115 रन बनाए। रूट ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। रूट के साथ बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद रहे।
उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम पहली पारी में 132 रन ही बना सकी थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भी पहली पारी में 141 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में मेहमान टीम ने डैरिल मिचेल के 108 और टॉम ब्लंडेल के 96 रनों की बदौलत 285 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स के 54 रन और जो. रूट की नाबाद 115 रनों की शतकीय पारी के दम पर मुकाबला अपने नाम कर लिया।