back to top
8 सितम्बर, 2024
spot_img

40 रुपए में वैद्य से घुटनों के दर्द का इलाज करा रहे Mahendra Singh Dhoni

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

झारखंड के सबसे बड़े कर दाता, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी चाहे तो विश्व के किसी भी बड़े अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। मगर यह जान कर आपको हैरानी होगी कि धोनी को लोकल वैद्य की दवां सूट कर रही है।

माही जंगल में उपलब्ध जड़ी बुटियों से तैयार दवा का सेवन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उनके दोनों घुटनों में दर्द है। वैद्य की दवा खाने के बाद धोनी को आराम मिला है। वे दवा खाने के लिए खुद गाड़ी ड्राइव कर वैद्य के पास जाते है। एक सामान्य व्यक्ति की तरह माही पेड़ के नीचे बैठने वाले वैद्य की दवा खा रहे हैं।

माही चार खुराक खा चुके है दवा
जी हां, धोनी अपना इलाज लापुंग के एक लोकल वैद्य से करा रहे है। वैद्य का नाम है बाबा बंधन सिंह खरवार है। वैद्य के अनुसार, माही के शरीर में कैल्सीयम की कमी है। जिस वजह से घुटनों में दर्द हो रहा है। धोनी वैद्य से चार खुराक दवा खा चुके है। एक खुराक की कीमत 40 रुपए है। दवा की हर खुराक के बाद धोनी ने वैद्य को 40 रुपए का भुगतान किया। इससे पहले उस वैद्य से धोनी के माता-पिता अपना इलाज करा रहे थे। तकरीबन चार माह तक धोनी के माता-पिता ने वैद्य की दवा खाई। अब माता-पिता के घुटनों में दर्द नहीं के बराबर है। माता-पिता के सफल इलाज के बाद धोनी ने भी उस वैद्य की दवा खाना शुरू किया है। वैद्य के अनुसार, यह दवा जंगल में उपलब्ध जड़ी बुटियों से तैयार होती है। पढ़िए पूरी खबर

घुटने के दर्द से परेशान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना इलाज लापुंग के जंगली इलाके के बाबा गलगली धाम के कातिंगकेला में बैठने वाले वैद्य वंदन सिंह खेरवार से करा रहे हैं।

वैद्य ने बताया कि लगभग एक महीने से धोनी उनकी दवाएं ले रहे हैं। वे हर चार दिन में जड़ी-बूटियां लेने आश्रम आते हैं। वैद्य ने बताया कि धोनी जब पहली बार उनके पास आए तो वह उन्हें पहचान ही नहीं पाए। साथ में आए लोगों ने जब परिचय कराया तब पता चला कि वे तो धोनी हैं, जिन्हें उन्होंने टीवी पर बल्ला घुमाते देखा है। धोनी जिस दिन आश्रम आते 40 रुपए में वैद्य से घुटनों के दर्द का इलाज करा रहे Mahendra Singh Dhoni हैं वहां लोगों की काफी भीड़ हो जाती है। वैद्य ने कहा कि धोनी ने विस्तार से उन्हें अपनी तकलीफ बताई। कैल्शियम की कमी के कारण उनके दोनों घुटनों में दर्द है। जिससे उन्हें चलने में तकलीफ होती है। वैद्य ने बताया कि इलाज के लिए वे सिर्फ 20 रुपये फीस लेते हैं और 20 रुपये की दवा देते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि धोनी एक ईमानदार मरीज की तरह अपने 40 रुपए खुद देते हैं।

वैद्य बताते है कि धोनी भी आए, तो हम नहीं पहचान पाए. एक सामान्य व्यक्ति की तरह आए. अपनी परेशानी बताई. मैंने दवा दी, तो वह आराम से खा गए. एक खुराक के 40 रुपए भी दिए. जब आसपास के लड़के उनकी गाड़ी देखकर आए, तब मुझे पता चला कि वह धोनी है. वैसे गरीबों से 20 रुपए लेते है, जो सक्षम लोग है उनसे 40 रुपए लेते है. क्योंकि सुदूर गांव से कई ऐसे मरीज आते है, जिनके पास इलाज और दवा के पैसे तक नहीं रहते. उन मरीजों का इलाज हम नि:शुल्क करते हैं. 26 जून को धोनी आए थे, फिर वे दवा खाने आएंगे. वे पिछली बार आए थे, तो भीड़ लग गई थी.
वैद्य बताते है कि धोनी भी आए, तो हम नहीं पहचान पाए। एक सामान्य व्यक्ति की तरह आए। अपनी परेशानी बताई। मैंने दवा दी, तो वह आराम से खा गए। एक खुराक के 40 रुपए भी दिए। जब आसपास के लड़के उनकी गाड़ी देखकर आए, तब मुझे पता चला कि वह धोनी है। वैसे गरीबों से 20 रुपए लेते है, जो सक्षम लोग है उनसे 40 रुपए लेते है। क्योंकि सुदूर गांव से कई ऐसे मरीज आते है, जिनके पास इलाज और दवा के पैसे तक नहीं रहते। उन मरीजों का इलाज हम नि:शुल्क करते हैं। 26 जून को धोनी आए थे, फिर वे दवा खाने आएंगे। वे पिछली बार आए थे, तो भीड़ लग गई थी।

उन्होंने बताया कि धोनी पिछली बार 26 जून को उनके पास आए थे। वैद्य वंदन ने बताया कि धोनी के माता-पिता भी उनकी दवा ले चुके हैं। उनके माता-पिता को इलाज से आराम है। इसलिए धोनी भी उनके पास आ रहे हैं। वैद्य वंदन ने बताया कि धोनी जब भी आते हैं तो उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग जाती है। यही वजह है कि वह आने पर गाड़ी से बाहर नहीं आते हैं। उन्हें दवा गाड़ी तक ही पहुंचा दी जाती है। धोनी दवा पीते हैं। गांव वालों के साथ खुद मोबाइल पकड़कर तस्वीर खिंचवाते हैं।

जरूर पढ़ें

PATNA AIIMS में नियोनेटल क्विज, IGIMS PATNA बना विजेता, DMCH और RIMS चौथे स्थान पर, बिहार-झारखंड के 10 मेडिकल कॉलेजों ने लिया हिस्सा

प्रभाष रंजन, पटना। एम्स पटना में आयोजित एनएनएफ पीजी नियोनेटल क्विज (NNF PG Neonatal...

Bihar में महिलाओं को मिलेगा 10 हज़ार का रोजगार बोनस, Darbhanga से शुरू हुआ ‘महिला रोजगार अभियान’, दीदियों ने कहा – अब पूरे होंगे...

दरभंगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त (Women Empowerment), आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने...

‘मोक्षवाला’ कहे जाने वाले RJD ex MLA हरिनंदन यादव…पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों की आंखें नम, हजारों लोगों ने दी विदाई, Tejashwi Yadav ...

हनुमाननगर। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का रविवार को उनके पैतृक...

Darbhanga में ‘ भाई ‘ ही निकला चोर, बड़ा भाई पहुंचा ‘ थाने ‘, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज में मोबाइल चोरी की अजीबोगरीब घटना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें