back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

World Cup के बाद अब उठाइए T-20 Legends League Cricket का लुत्फ, मिलेंगे Gayle, Bhajji, Kaif, Irfan, Gambhir

आज शाम 6।30 बजे से JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स व मनिपाल टाइगर्स की टीमें आमने-सामने होंगी

spot_img
Advertisement
आज से विश्व कप की खुमारी के बाद शुरू हो रहा है रांची में लीजेंड लीग। इसमें क्रिस गेल समेत कई दिग्गज खेलते दिखेंगे। रांची के जेएससीए स्टेडियम रांची में लीजेंड क्रिकेट लीग (एलएलसी) शुरू हो रही है। लीग में पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। रांची में लीग के कुल पांच मैच खेले (Now enjoy T-20 Legends League cricket) जायेंगे।

Advertisement

इसमें, इरफान पठान, यूसूफ पठान, तिलकरत्ना दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनाडो, हाशिम आमला, मुनाफ पटेल, हरभजन सिहं, मोहम्मद कैफ, रोबिन उत्थपा, अरोन फिंच, अशोक डिंडा, रोस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते नजर आएंगे।

आज,रांची में बड़े-बड़े लीजेंड क्रिकेटर अपने जौहर से लोगों को वर्ल्ड कप की रोमांच से थोड़ा दूर मगर वही अहसास कराएंगें। आज शाम 6।30 बजे से JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स व मनिपाल टाइगर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

तीसरा मैच 21 नवंबर को सदर्न सुपरस्टार्स और अरबनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। चौथे मैच में 22 नवंबर को भिलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स भिड़ेंगे।

दोनों ही टीमों में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जलवा दिखाने को तैयार है। इसी ग्राउंड में 18 नवंबर को इरफान पठान का बल्ला गरजा था। इरफान पठान की टीम ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। अब आज के मुकाबले में दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में शुमार रहे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का बल्ला बोलेगा।

क्रिस गेल ही नहीं मो. कैफ, केविन ओब्रायन, हेमिल्टन मसकजदा, श्रीसंत, प्लंकेट, हरभजन सिंह, प्रवींद्र अवाना जैसे क्रिकेटर JSCA में रंग जमाएंगे। यह मुकाबला टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा। मुकाबला आज शाम 6।30 बजे से पार्थिव पटेल की गुजरात जायंट्स व हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स के बीच मैच खेला जाएगा।

LLC-2023 सीजन 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भारत के 5 शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेल जाएंगे। रांची में 5 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक मैच रांची में खेला जा चुका है, अब 4 मैच खेले जाएंगे। इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें