बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। खानपुर क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित शॉर्ट बाउंडरी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनपट्टी और हनुमाननगर के बीच सोमवार को खानपुर में खेला गया।
बतौर मुख्य अतिथि गुरूकुल क्लासेस के निदेशक केशव चौधरी और फाउंडर नटवर चौधरी ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर किया।
श्री चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को खेलभावना और अनुशासन से खेलने का संदेश दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जनपट्टी ने निर्धारित 15 ओवर में 119 रन बनाये।
जबाब में हनुमाननगर की टीम ने निर्धारित ओवरों में केवल 90 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच जनपट्टी के डब्लू को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज पंकज मंडल, बेस्ट फील्डर कृष्णा मंडल,बेस्ट बॉलर शिवम, बेस्ट स्कोरर रौशन, बेस्ट एम्पायर नारायण और मुरारी को दिया गया।
आयोजन कमिटी के रूप में टूर्नामेंट को सफल बनाने में नारायण, अजीत, मुरारी, रौशन, बैजू,