सीवान। लखनऊ के डी सिंह बाबू स्टेडियम में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 44 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप मैच के दूसरे दिन बिहार और तमिलनाडु के बीच (Siwan news: Bihar ke khushbu ke chauk gol ke badaulat) पहला मुकाबला हुआ।
इसमें बिहार की कप्तान अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू ने महत्वपूर्ण छ: गोल दागते हुए बिहार को तमिलनाडु पर 14-3 से विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
खुशबू सीवान जिला के मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षण शिविर की खिलाड़ी है।खुशबू आसांव निवासी पिता पंचदेव यादव माता पानमती देवी की बड़ी संतान है ।खुशबू के पिता एक खेतिहर मजदूर हैं जो गौ पालन कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
खुशबू के कोच एवं खेल गुरु संजय पाठक ने बताया की खुशबू चार बहन है जिसमें से 3 बहनें आवासीय प्रशिक्षण शिविर में रहकर पढ़ाई एवं खेल की प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं ।पाठक ने बताया की खुशबू के पिता समाज के लिए एक नजीर हैं जो बेटियों के संग बेटों के सपनों को संजोये हुए हैं।
खुशबु के इस शानदार प्रदर्शन पर क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सीवान जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।







