
नई दिल्ली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. उसके कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है.
ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव
वेस्टइंडीज सीरीज (India vs West Indies) से पहले ही मीडियो रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, सीएसके को अपने दम पर फाइनल जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ अगर बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये किसी भी सदमे से कम नहीं होगा.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता
You must be logged in to post a comment.