back to top
8 मई, 2024
spot_img

IND W vs SL W Final : भारतीय महिला टीम 7वीं बार बनीं एशियाई चैंपियन, श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से रौंदा

spot_img
Advertisement
Advertisement

IND W vs SL W Final: भारतीय महिला टीम 7वीं बार एशियाई चैंपियन बन गई है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से रौंद डाला है। श्रीलंका ने महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन बनाए। जिसे भारत ने 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, जबकि भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार एकदिवसीय प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में विजय हासिल की है। पढ़िए पूरी खबर

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम को उनका यह फैसला भारी पड़ गया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के आगे एक न चली और टीम ने केवल 9 रनों पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू (06), हर्षिता माडवी (01) अनुष्का संजीवनी (02) और हसिनी परेरा (00) के रूप में चार विकेट खो दिये।IND W vs SL W Final : भारतीय महिला टीम 7वीं बार बनीं एशियाई चैंपियन, श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराया

श्रीलंकाई टीम के विकेट खोने का सिलसिला यहीं पर नहीं रूका और टीम ने 16 ओवर में केवल 43 रन पर नौ विकेट खो दिये। केवल इनोका रानाविरा और ओशादी रानासिंघे ही कुछ संघर्ष कर सकीं। रानाविरा ने नाबाद 18 और रानासिंघे ने 13 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 65 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए।

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने गेंदबाजों के अद्भुत प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना (51 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत श्रीलंका को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में शनिवार को आठ विकेट से मात दी।

66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मैच जीतने के लिए काफी उत्सुक थी। धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए थे भारत की जीत की नींव रखने के लिये रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया।

भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिगेज़ (02) आउट हो गयीं, लेकिन स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में सांप्रदायिक रंग भड़काने की कोशिश, दो ‘ पक्षों’ में बड़ी खूनी झड़प, 10 जख्मी, 4 गंभीर – पुलिस कैंप, टेंशन

दरभंगा में फिर सांप्रदायिक झड़प से लहूलुहान करने की कोशिश हुई है। बस –...

6:58 बजे सायरन बजा – खतरे का संकेत! 7 बजे कटी बिजली – इलाका अंधेरे में…और क्यों डरी पुलिस?

6:58 बजे बजा सायरन। 10 मिनट का ब्लैकआउट।ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पूरी तरह...

Darbhanga समेत Bihar के तालाबों की होगी डिजिटल मैपिंग, तालाब, नदी, Wetlands को मिलेगा UID और Digital Records

बिहार के सभी सरकारी तालाबों को अब यूनिक पहचान मिलेंगी। जल संरचनाएं डिजिटल रिकॉर्ड...

Darbhanga में LIC घोटाले की बू… 5 लाख की LIC Policy रद्द, प्रबंधन का ‘खेल’ एजेंट को ‘सदमा’ आखिर क्या है मिलीभगत के...

क्या दरभंगा में LIC घोटाला हुआ है? बू यही आ रही। पूरा तामझाम प्रबंधक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें