back to top
27 जुलाई, 2024
spot_img

महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया, मंधाना और कौर के शतक

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

हैमिल्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई।

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज मिताली राज ने बतौर कप्तान सर्वाधिक आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच खेलने का शनिवार को रिकॉर्ड बना दिया। मिताली ने सेडॉन पार्क में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) के तीसरे और ओवरऑल 24वें विश्व कप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया, मंधाना और कौर के शतक
महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया, मंधाना और कौर के शतक
महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया, मंधाना और कौर के शतक
महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया, मंधाना और कौर के शतक

इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेलिंडा क्लार्क के नाम था, जिन्होंने 23 वर्ल्ड कप मैच खेले थे। वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान दोनों की सफलता की बात करें तो क्लार्क ने 1997 से 2005 तक के अपने करियर के दौरान 21 मैच जीते, एक हारा और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही मिताली ने आज वाले मैच को मिला कर 24 में से 15 मैच जीते हैं, आठ हारे हैं और एक बेनतीजा निकला।

इससे पहले,  स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला एकदिनी विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर यास्तिका ज्यादा तेज थीं, उन्होंने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। भारतीय टीम को का पहला झटका सातवें ओवर में 49 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब शकीरा सेलमेन ने खुद की गेंद पर यास्तिका का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

कप्तान मिताली कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 5 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं। दीप्ती शर्मा ने भी 15 रन बनाकर 78 के कुल स्कोर पर चलतीं बनी। इसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।

43वें ओवर में मंधाना 123 रन बनाकर शामिलिया कोनेल का शिकार बनीं। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए। 290 के कुल स्कोर पर रिचा घोष भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 311 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर अनिसा मोहम्मद का शिकार बनीं। 331 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत 109 रनों की शानदार पारी खेलकर आलिया एलेन का शिकार बनीं।

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 107 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए। 49.2 ओवर में 315 के कुल स्कोर पर झूलन गोस्वामी के रूप में भारत को 8वां झटका लगा। स्नेह राणा दो और मेघना सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौंटी।

वेस्टइंडीज की तरफ से अनिसा मोहम्मद ने दो, शामिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेलमेन, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेन ने 1-1 विकेट लिया।

318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 100 रन जोड़ दिये। 100 के कुल स्कोर पर डिएंड्रा डॉटिन को स्नेह राणा ने पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई। डॉटिन ने 46 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 62 रन बनाए।

डॉटिन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी ताश के पत्तो की तरह ढ़ह गई और पूरी टीम 40.3 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई। डॉटिन के अलावा हेली मैथ्यूज ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज की 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 3, मेघना सिंह ने दो, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर यास्तिका ज्यादा तेज थीं, उन्होंने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। भारतीय टीम को का पहला झटका सातवें ओवर में 49 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब शकीरा सेलमेन ने खुद की गेंद पर यास्तिका का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान मिताली कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 5 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं।

दीप्ती शर्मा ने भी 15 रन बनाकर 78 के कुल स्कोर पर चलतीं बनी। इसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 43वें ओवर में मंधाना 123 रन बनाकर शामिलिया कोनेल का शिकार बनीं। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए। 290 के कुल स्कोर पर रिचा घोष भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 311 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर अनिसा मोहम्मद का शिकार बनीं। 331 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत 109 रनों की शानदार पारी खेलकर आलिया एलेन का शिकार बनीं। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 107 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए। 49.2 ओवर में 315 के कुल स्कोर पर झूलन गोस्वामी के रूप में भारत को 8वां झटका लगा। स्नेह राणा दो और मेघना सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौंटी।

वेस्टइंडीज की तरफ से अनिसा मोहम्मद ने दो, शामिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेलमेन, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेन ने 1-1 विकेट लिया।

जरूर पढ़ें

Patna से Darbhanga तक खत्म होगी जाम की झंझट!@2.50 मिलियन डॉलर की योजना, वैज्ञानिक तरीके मिलेंगी निजात, Traffic Survey Begins!

सरकारी पहल शुरू है। समाधान निकलेगा। ट्रैफिक संकट से निजात मिलेंगी। भविष्य ही नहीं...

Success Story of Dheeraj Kamat | न नौकरी, न पैसा – Darbhanga के इस युवक ने झाड़ू बनाकर खड़ा किया अपना साम्राज्य!

न नौकरी, न पैसा – दरभंगा के इस युवक ने झाड़ू बनाकर खड़ा किया...

Darbhanga Patna पैसेंजर में गुंडों का तांडव! छात्रों को बोगी में घुसकर पीटा, प्लेटफार्म पर भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा, हिंसा का VIDEO VIRAL

दरभंगा | शिशो हॉल्ट पर शनिवार को एक खौफनाक घटना सामने आई, जब दरभंगा-पटना...

Singhwara में ये कौन था? पेट्रोल पंप पर ये हंगामा क्यों बरपा? पता चला थोड़ी सी जो पी ली है…

सिंहवाड़ा में ये कौन था? पेट्रोल पंप पर ये हंगामा क्यों बरपा? पता चला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें