back to top
2 मई, 2024
spot_img

IND w vs NZ w WC 2022: महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया, प्वॉइंट्स टेबल में भी पिछड़ा

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

हैमिल्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम 46.4 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गई।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

इस हार के साथ टीम इंडिया के प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एमी सैटरथवेट (71) और केर (50) के अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने पूरी भारतीय टीम 198 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली।

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केवल 50 रनों के स्कोर पर स्मृति मंधाना (06), दीप्ती शर्मा (06) और याशिका भाटिया (28) पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद हरमनप्रीत कौर (71) और मिताली राज (31) ने भारतीय टीम के लिए थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 198 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहूहू और अमेलिया केर ने 3-3, हेले जेनसेन ने दो और जेस केर व हन्नाह रो ने 1-1 विकेट लिया।

पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 107 रनों से मात देने के बाद भारत प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया था, मगर न्यूजीलैंड के हाथों मिली इस करारी हार के बाद टीम इंडिया नंबर 5 पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीन में से दो मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही है। न्यूजीलैंड से ऊपर ऑस्ट्रेलिया है जिनके भी चार अंक है मगर उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। भारत का नेट रन रेट 2.140 से घट कर 0.450 का रह गया है।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 260 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैटरथवेट और अमेलिया केर ने क्रमश: 75 और 50 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने चार और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में शादी के दौरान Samastipur के किशोर का मर्डर, ‘अंजाम का था पहले से शक’

दरभंगा शादी समारोह में आए समस्तीपुर के 14 साल के नाबालिग किशोर की हत्या...

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें