back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News: स्वागत…Darbhanga District Sports Festival में दिखा स्कूली बच्चों का दम, गणपति वंदना और झिझिया

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News: स्वागत…Darbhanga District Sports Festival में दिखा स्कूली बच्चों का दम, गणपति वंदना और झिझिया| जिला खेल महोत्सव 2024 का आयोजन दरभंगा जिला खेल संघ के तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम (Strength of school children shown in Darbhanga District Sports Festival) लहेरियासराय में हुआ। मौके पर पौधा देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं, ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने मशाल को वरीय खिलाड़ी गुड्डी कुमारी को प्रदान किया।

प्रतिभा,रूबी, भारती, आरती और कंगना ने भरी नई उड़ान, ऊर्जा से भरपूर

फिर प्रतिभा कुमारी,रूबी कुमारी, भारती कुमारी,आरती कुमारी व कंगना ने मैदान का चक्कर पूरा करते हुए खिलाड़ियों को नई ऊर्जा प्रदान की। माउंट समर कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना, झिझिया नृत्य एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का दिल जीत लिया।

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान और सिंहवाड़ा का यह स्कूल

आज संपन्न हुए एथलेटिक्स की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं। जहां, गोला फेक बालक वर्ग प्रथम विक्की कुमार जेम्स इंग्लिश स्कूल, द्वितीय प्रिंस कुमार रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा, तृतीय स्थान पंकज कुमार निर्मला अकैडमी गोला फेक बालिका
प्रथम राधा कुमारी किलकारी बिहार बाल भवन ,द्वितीय अंबईया सुल्तान प्लस टू सी के न सिंहवाड़ा, तृतीय मुस्कान कुमारी निर्मला एकेडमी चक्का फेंक बालक, प्रथम अर्जुन सहनी महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान,द्वितीय जयदीप चौपाल प्लस टू सी के एन सिंहवाड़ा,तृतीय अभय कुमार प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरा, चक्का फेंक बालिका में प्रथम अम्बैया सुल्तान प्लस टू सी के एन सिंहवाड़ा, द्वितीय साक्षी शुभम डीएवी दरभंगा,तृतीय रोशनी संजय मिश्रा महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान,1500 मीटर बालक प्रथम राघवेंद्र कुमार कामरान मनु मॉडल चंदन पट्टी, द्वितीय आदर्श कुमार सिंह,तृतीया अक्षय कुमार सिंह प्लस टू बापू स्मारक उच्च विद्यालय कुसोथर।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking: NH-27 मब्बी पर 20 फीट गहरी खाई में गिरी DTO की गाड़ी! Darbhanga DTO Office के ESI की मौके पर मौत

इनका दिखा असरदार, शानदार प्रदर्शन

1500 मी बालिका प्रथम पूर्णिमा कुमारी सेंट टेरेसा पब्लिक स्कूल,द्वितीयप्रतिभा कुमारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालही, तृतीय भारती कुमारी डी ए वी दरभंगा। 3000 मीटर बालक प्रथम राघवेंद्र कुमार कामरान मनु मॉडल चंदन पट्टी,द्वितीय चंद्र प्रकाश प्लस टू जे एन जे यू नवादा, तृतीय बिरजू मुखिया जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट। 3000 मी बालिका प्रथम अर्चना कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय पंचोव,द्वितीय साक्षी कुमारी डीएवी दरभंगा, तृतीय डाली कुमारी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालही।

ग्रामीण स्कूलों ने भी बखूबी दिखाई ताकत

600 मीटर दौड़ प्रथम बालक केशव कुमार सिंह प्लस टू बापू स्मारक विद्यालय कुसोथर, द्वितीय अमन कुमार देव प्लस टू उच्च विद्यालय पोहद्दी बेला, तृतीय हृदय कुमार प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालाही। 600 मी बालिका प्रथम पूजा कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय पंचोव,द्वितीय राधा कुमारी किलकारी बिहार बाल भवन, तृतीय प्रतिभा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय तारालही।

इन्हें मिला सम्मान, पर्यावरण संरक्षण पर दिखा खासा जोर

इस मौके पर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, बेनीपुर विधायक विशिष्ट अतिथि प्रो. विनय कुमार चौधरी, गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह, सुजीत कुमार सिंह एवं डॉ.रामबाबू खेतान उपस्थित हुए। आरंभ में मंत्री मदन सहनी को मो. जावेद अनवर ने प्रतीक चिन्ह एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी विधायक बेनीपुर,स्वर्णा सिंह विधायक गौड़ाबौराम, सुजीत कुमार सिंह भारतीय राजस्व सेवा पदाधिकारी को जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने पौधा एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ.रामबाबू खेतान को दरभंगा जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking: NH-27 मब्बी पर 20 फीट गहरी खाई में गिरी DTO की गाड़ी! Darbhanga DTO Office के ESI की मौके पर मौत

आभार, धन्यवाद, सहयोग अपेक्षित

मो.जावेद अनवर ने जिला खेल महोत्सव के शुभारंभ के लिए जहां जिला खेल संघ दरभंगा के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते सबों का अभिनंदन किया। सहयोग के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें