Muzaffarpur DM बने Subrata Kumar Sen| कई जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। राजधानी पटना के डीएम भी बदले गए हैं। शीर्षत कपिल अशोक को पटना का डीएम बनाया गया है। वहीं, सुब्रत कुमार सेन मुजफ्फरपुर के डीएम बनाए गए हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
वहीं, मो. मकसूद आलम, माननीय मुख्यमंत्री के आप्त सचिव को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट -2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें गोपालगंज जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है।
चन्द्रशेखर सिंह समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पटना (अतिरिक्त प्रभार-बंदोबस्त पदाधिकारी, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

चन्द्रशेखर सिंह अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी सह राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीवकोपार्जन सह आयुक्त स्व-रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना / प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
You must be logged in to post a comment.