back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

मधुबनी हस्तशिल्प कला के जादूगरों की मेहनत, कार्य कुशलता से पूरे विश्व में इनकी विशिष्ट पहचान

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

मधुबनी हस्तशिल्प कला के जादूगरों की मेहनत, कार्य कुशलता से पूरे विश्व में इनकी विशिष्ट पहचान मधुबनी हस्तशिल्प कला के जादूगरों की मेहनत, कार्य कुशलता से पूरे विश्व में इनकी विशिष्ट पहचान आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स। कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से स्थानीय होटल क्लाउड 9 में हस्तशिल्प उत्पाद के निर्यात व ऑनलाइन विपणन के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में मधुबनी का नाम काफी अग्रणी रहा है।

यहां के कलाकार अपनी मेहनत व कार्य कुशलता के बल पर पूरे विश्व में परिचय के मोहताज नहीं हैं। अब बस जरूरत है इन्हें प्रोफेसनल स्कील के साथा ऑनलाइन विपणन व मार्केटिंग के क्षेत्र में कुशल बनने की। ताकि इन सभी को मेहनत के अनुरूप पैसा मिल सकें। कोई बीच का आदमी इनके हक को नहीं मारें। उन्होंने कहा कि अब हस्तशिल्प् उत्पाद को जीवनशैली का हिस्सा नहीं बनाकर कुशल व्यवसायी के तरह वर्तमान समय में ऑलाइन कारोबार व ई-मार्केटिंग आदि का हिस्सा बनकर अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त किया जा सकता है।

हमें जरूरत है कि कैसे हम अपने उत्पाद का विश्व भर में निर्यात कर सकें। इस कार्यशाला के माध्यम से एक्सपोर्ट करने व निबंधन आदि का कार्य भी सिखाया जाएगा। साथ ही विषेषज्ञों की ओर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के गुर भी सिखाये जाएंगे। ऑलाइन व डिजिटल मार्केटिंग के विषेषज्ञों की ओर से भी कैसे हम अपने उत्पाद से अधिक-से-अधिक अपने कारोबार को बढ़ा सकें, इसके बारें में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जेम पोर्टल पर भी अपने उत्पाद का विक्रय के लिए निबंधन करने एवं विक्रय की जानकारी दी जायेगी।

यह भी पढ़ें:  Patna High Court के वरिष्ठ अधिवक्ता Tarakant Jha की जयंती पर Darbhanga में वकीलों ने किया नमन

इस अवसर पर नवीन गौड़, सहायक निदेश्क हस्तशिल्प निर्यात काउंसिल,नई दिल्ली, पूजा अग्रवाल, विषेषज्ञ, ऑनलाइन विजनेस व मार्केटिंग,कोलकाता, शालिनी सुमन, फैशन डिजाइनर, निड, अहमदाबाद, इम्तियाज अंसारी, नोडल अधिकारी, जेम, मुकेश कुमार, सहायक निदेशक, कार्यालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), मधुबनी समेत काफी संख्या में हस्तशिल्प उत्पाद व मिथिला पेंटिंग से जुड़ें कलाकार व उद्यमियों ने भाग लिया।मधुबनी हस्तशिल्प कला के जादूगरों की मेहनत, कार्य कुशलता से पूरे विश्व में इनकी विशिष्ट पहचान

जमीनी विवाद में मारपीट,दो गंभीर

बिस्फी। बिस्फी पंचायत के भरतटोल में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों का इलाजपीएचसी बिस्फी में किया जा रहा है। इलाज करा रहे सदागर सहाय अपने ही गांव के फेकन यादव सहित पांच लोगों पर स्थानीय थाना विस्फी मेंप्राथमिकी दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा है कि अचानक आरोपी अपने दल बल के साथ पहुंचकर हमला कर दिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए औरजान से मारने की धमकी भी देते देते गए। आरोपियों ने पॉच हजार नगद और चेन छीन कर ले कर चला गया। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया घटनाकी जांच की जा रही है। आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनेगा सुरक्षात्मक दीवार,घाट का होगा निर्माण

लदनियां। खाजेडीह स्थित त्रिशूला नदी के किनारे बने नव निर्मित त्रिशूलानाथ महादेव मंदिर से सटे पश्चिम श्रद्धालुओं के सुरक्षात्मक दीवार सहघाट शीघ्र बनेगा। इसकी घोषणा शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने श्रद्धालुओं केआग्रह पर की। उन्होंने कहा कि इस घाट के बनने से मंदिर की पवित्रता बनी रहेगी। मौके पर वासुदेव कुशवाहा,रामदेव यादव,रंजीत यादव,झिंगुरकामत, दशई चौधरी,देवकांत कामत,शोभित कामत,प्रो.गौरी शंकर कामत, प्रो.शंभूनाथ झा,नवलकिशोर कामत,प्रहलाद राय,रत्नेश्वर प्रसाद सिंह,देवकुमार पासवान,शोभाकांत राय,रामविलास सिंह,गंगाराम यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

10वीं/12वीं+ITI वालों के लिए DARBHANGA में सीधी नौकरी! 14 जुलाई को लगेगा मेगा जॉब कैंप – 100 पद खाली, सैलरी ₹18,000 +PF +मेडिकल

दरभंगा में 14 जुलाई को सरकारी जॉब कैंप! 100 पदों पर भर्ती, फ्री में...

Darbhanga हवाई अड्डा को जल्द International Airport बनाने के लिए 4 Top Priority Points पर काम तेज

दरभंगा हवाई अड्डा जल्द बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट? डीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश,दरभंगा...

कैश, गहने, कपड़े, राशन, और 3 घर जलकर खाक! गाय की चीख से जगे– मलिकपुर में जलती रही रात

दरभंगा के मलिकपुर में भीषण अगलगी! 3 घर जलकर राख, मवेशी झुलसे, ग्रामीण सदमे...

Shravani Mela 2025: Darbhanga, Samastipur, Sakri, Madhubani, Jaynagar, Sitamarhi, Motihari, Raxaul, Bettiah, Saharsa में कांवरियों के लिए विशेष रेल तैयारी, देखें 23 बिंदुओं में...

श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी! 11 जुलाई से दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें