
दरभंगा थाना परिसर में दिनदहाड़े चोरी! पुलिस ने मौके पर दबोचा युवक| थाना परिसर से चोरी करते युवक को पकड़ा| थाने के अंदर से चोरी! पुलिस ने कहा – मानसिक रूप से बीमार हो सकता है युवक|@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
मुख्य तथ्य संक्षेप में: लोहे की जंजीर, छेनी, नींबू सहित अन्य सामान बरामद
थाना परिसर में चोरी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा। लोहे की जंजीर, छेनी, नींबू सहित अन्य सामान बरामद। युवक की पहचान बहादुरपुर निवासी दीपू कुमार के रूप में हुई। पुलिस को मानसिक बीमारी की आशंका, लेकिन कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं। जांच जारी, परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
दरभंगा थाने में अजब चोरी की घटना
दारोगा के सामने ही उठा ले गया सामान! दरभंगा थाने में अजब चोरी की घटना| थाना में घुसकर कर ली चोरी! पुलिस ने युवक को रंगेहाथ पकड़ा – मानसिक रोगी होने का दावा| पकड़ा गया युवक बोला – मुझे नहीं पता मैं कहां हूं| पुलिस थाने में चोरी का LIVE ड्रामा! युवक पकड़ा गया तो बोला- नींबू लेने आया था@दरभंगा, देशज टाइम्स।
लहेरियासराय थाना परिसर में चोरी करते युवक को पुलिस ने पकड़ा, मानसिक स्थिति संदिग्ध
दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना परिसर में सोमवार दोपहर एक युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना परिसर से सामान ले जा रहा था युवक
पकड़े गए युवक की पहचान दीपू कुमार, पिता – बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से लोहे की जंजीर, छेनी, नींबू सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं। पुलिस ने उसे उस समय पकड़ा जब वह थाना परिसर के अंदर रखे सामानों को चोरी कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
मानसिक स्थिति को लेकर संदेह
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक की बातचीत से मानसिक अस्वस्थता प्रतीत हो रही है। हालांकि, परिजनों द्वारा कोई मेडिकल रिपोर्ट या प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे उसकी मानसिक स्थिति की पुष्टि हो सके। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवक के मानसिक स्वास्थ्य की सत्यता की भी पुष्टि की जा रही है।