आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए। सभी आवास सहायक पंचायत का दौरा कर स्थिति का अवलोकन कर रिपोर्ट करें। आवास नहीं बनाने वालों को नोटिस के माध्यम से जानकारी दें, बावजूद नहीं निर्माण कराने वाले लाभुकों के खिलाफ पैसा वसूली के लिए कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आवास सहायक व पंचायत सचिव के साथ बैठक करते हुए कहा। बीडीओ ने सभी आवास सहायक को तेज धूप को देखते हुए सुबह में आवंटित पंचायत का दौरा करने कीसलाह देते हुए कहा कि आवास निर्माण की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई निश्चित रुप से की जाएगी।
वहीं पंचायत सचिव के साथ मुख्यमंत्री सातनिश्चय योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने सभी वार्डो में जल-नल योजना के लिए राशि ट्रांसफर करने का निर्देश देते हुए कहा कि जल-नलयोजना सभी वार्डो में शुरु कराएं। इसमें लापरवाही नहीं सहन की जाएगी। विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने से ब्लाॅक का सम्मान होगा।
वहीं बीडीओ ने अब तक हुई योजनाओं की समीक्षा कर सभी योजनाओं की जांच की बात कही। मौके पर पंचायत सचिव व आवास सहायक मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.