फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया हाट के पास मोटरसाइकिल की डिक्की से उच्चकों ने 43 हजार उड़ा लिए। पीड़ित परिवार बैंक के चक्कर में काम नहीं होने पर बगल में पानी पीने क्या गया। उचक्कों ने डिक्की तोड़कर हजारों निकाल लिए। मामले में नरपतगंज के तामगंज वार्ड संख्या छह की रहने वाली विजेय मंडल की पत्नी विशाखा देवी ने आवेदन देकर मामले की जानकारी दी।
पीड़िता विशाखा देवी ने बताया
कि अन्नपूर्णा फाइनेंस लिमिटेड से 59 हजार रुपैया ऋण के रुप में मिला था। केनरा बैंक से 43 हजार रुपए की निकासी कर रुपैया और पासबुक को बाइक के डिक्की में रखा था। जहां से एचडीएफसी बैंक गया था, जहां उन्हें ब्याज की राशि का कुछ रुपैया जमा कर नो ड्यूज लेना था। वहां जिस कर्मचारी और बैंक से मिलना था। नहीं मिलने पर वह अपने दमाद सुनील मंडल पिता-दीपनारायण मंडल के बाइक पर ही फुलवरिया हाट के यर्स खरीददारी करने के लिए दुकान पर चली गई।
उधर तेज धूप और गर्मी के कारण बाइक मालिक एवं पीड़िता के दमाद सुनील पानी पीने के लिए बगल में गए। इसी बीच उचक्कों ने डिक्की तोड़कर उसमे रखे पैसे पर हाथ फेर चंपत हो गया। दमाद के वापस गाड़ी के पासआने और डिक्की को खुला और पैसा को गायब पाया गया। इसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।
बैंक के डिक्की में एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक का पासबुक भी था। उसे भी उच्चका ले भागा। मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस संख्या बीआर-38एन/0659 था। मामले की जानकारी के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।