back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

केनरा बैंक से 43 हजार कैश निकालकर निकले, डिक्की में पासबुक के साथ रखा, पहुंचा उच्चका, सबकुछ गायब

spot_img
spot_img
spot_img

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया हाट के पास मोटरसाइकिल की डिक्की से उच्चकों ने 43 हजार उड़ा लिए। पीड़ित परिवार बैंक के चक्कर में काम नहीं होने पर बगल में पानी पीने क्या गया। उचक्कों ने डिक्की तोड़कर हजारों निकाल लिए। मामले में नरपतगंज के तामगंज वार्ड संख्या छह की रहने वाली विजेय मंडल की पत्नी विशाखा देवी ने आवेदन देकर मामले की जानकारी दी।

पीड़िता विशाखा देवी ने बताया
कि अन्नपूर्णा फाइनेंस लिमिटेड से 59 हजार रुपैया ऋण के रुप में मिला था। केनरा बैंक से 43 हजार रुपए की निकासीकेनरा बैंक से 43 हजार कैश निकालकर निकले, डिक्की में पासबुक के साथ रखा, पहुंचा उच्चका, सबकुछ गायब कर रुपैया और पासबुक को बाइक के डिक्की में रखा था। जहां से एचडीएफसी बैंक गया था, जहां उन्हें ब्याज की राशि का कुछ रुपैया जमा कर नो ड्यूज लेना था। वहां जिस कर्मचारी और बैंक से मिलना था। नहीं मिलने पर वह अपने दमाद सुनील मंडल पिता-दीपनारायण मंडल के बाइक पर ही फुलवरिया हाट के यर्स खरीददारी करने के लिए दुकान पर चली गई।

उधर तेज धूप और गर्मी के कारण बाइक मालिक एवं पीड़िता के दमाद सुनील पानी पीने के लिए बगल में गए। इसी बीच उचक्कों ने डिक्की तोड़कर उसमे रखे पैसे पर हाथ फेर चंपत हो गया। दमाद के वापस गाड़ी के पासआने और डिक्की को खुला और पैसा को गायब पाया गया। इसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें:  Mumbai से लौटा Darbhanga, मधुबनी में अचानक हुई मौत, परिजन का सवाल — गले पर यह कैसा ' निशान '?

बैंक के डिक्की में एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक का पासबुक भी था। उसे भी उच्चका ले भागा। मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस संख्या बीआर-38एन/0659 था। मामले की जानकारी के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें