न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से मरने वालों की लगातार तादाद बढ़ रही है। प्रशासन ने इसे ध्यान में रखते हुए न्यूयॉर्क शहर के लिए 45 रेफ़रिजेरेटिड ट्रक ट्रेलर किराए पर लिए हैं। एक ट्रक ट्रेलर में 44 शव आ सकते हैं।
न्यूयॉर्क स्टेट में कोरोना वायरस के 44,870 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि 527 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। जान होप्किंस डाटा के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों का आंंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंंच चुका है, जबकि मौतें 1500 से ऊपर हो चुकी हैंं। न्यूयॉर्क के अस्पतालों में छह हज़ार मरीज़ दाख़िल हैं।
न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों के लिए तंबुओं में अस्पताल की सुविधाएंं बढ़ाई जा रही हैं, वहीं मुर्दाघरों में कमी को देखते हुए मैनहटन में टेंट का एक अस्थाई बर्फ़ीला मुर्दाघर भी बनाया गया है। इसमें एक साथ 3600 शवों के रखने की व्यवस्था की जा रही है। न्यूयॉर्क में फ़िलहाल पांंच मुर्दाघर हैं, जिनमें 800 से 900 शव रखे जाने की व्यवस्था है। कहा जा रहा है कि कोविड-19 का अगला केन्द्र न्यूयॉर्क होगा।
--Advertisement--