पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर है। जहां, आतंकवादियों ने कहर बरपाया है। नाम पता पूछकर पहली बार हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पहले उनके नाम और पते पूछे। फिर
इस दौरान आतंक वादियों ने वाहनों से यात्रियों को उतारकर पहले उनके नाम और पते पूछे। फिर जो पंजाब का था उसे अलग साइड में करके उन्हें गोलियों से भून डाला। इस दौरान 23 लोगों की वाहनों से उतारकर उनकी आतंकियों ने हत्या कर दी।
आतंकवादियों ने 23 लोगों को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार, वारदात बलूचिस्तान प्रांत में हुआ है। मुसाखाइल जिले के राराशम इलाके में सोमवार की सुबह दर्जनभर सशस्त्र संदिग्ध आतंकवादियों ने 23 लोगों को बसों और ट्रकों से उतारकर उनकी हत्या कर दी है।
वाहनों को भी आग में झोंक दिया।
इस दौरान आतंकियों ने राराशम इलाके में अंतर-प्रांतीय राजमार्ग को पहले पूरी तरह से बाधित कर दिया। फिर वहां पहुंची बस और ट्रकों को घेरकर यात्रियों को उतारा। इस दौरान आतंकी ने दस वाहनों को भी आग में झोंक दिया।
मृतकों की पहचान पंजाब प्रांत के निवासियों के रूप में की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की इस घटना की कड़ी निंदा की है।