इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल क्लिप में एक व्यक्ति को डार के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है, डार के साथ घटना के समय अन्य पाक अधिकारी भी थे। यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा उनके खिलाफ क्यों किया गया? पढ़िए पूरी खबर
पाकिस्तान अपनी हरकतों से इतना बदनाम हो चुका है कि हर जगह फजीहत होना लाजमी है। पाकिस्तान को सार्वजनिक और वैश्विक मंच पर भी विरोध का सामना करना पड़ता है। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें सरेआम अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री की फजीहत की जा रही है। उन्हें चोर और झूठा कहा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने खुलेआम उन्हें चोर व झूठा कहा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही डार एयरपोर्ट से निकलते हैं, एक आदमी उनसे उलझ जाता है। उन्हें चोर कहने लगता है। डार के साथ मौजूद उनके एक सहयोगी की उस शख्स के साथ बहस भी होती दिख रही है। वीडियों में भयंकर गाली गलौज भी सुनी जा सकती है।
पाकिस्तान के दैनिक डॉन की प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार डार के सहयोगी का नाम मणि बट है और वो पीएमएल-एन के वर्जीनिया केअध्यक्ष थे। डार आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे, जहां उनके साथ ये घटना हुई।
वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी मंत्री को एक शख्स कह रहा है, तुम झूठे हो, चोर हो। इसके बाद उनके साथ चल रहा एक अधिकारी गुस्से में लाल हो जाता है। वह लोगों को जवाब देने के लिए आगे बढ़ता है और गुस्से में कहता है, अपना मुंह बंद रखो। चिल्लाओ मत। इस दौरान दोनों में तीखी बहस भी हो जाती है।
वो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए गए थे। जैसे ही वो एयरपोर्ट से निकलने वाले थे कि तभी ने शख्स ने जोर जोर से वित्त मंत्री पर चिल्लाना शुरू कर दिया। शख्स लगातार इशाक डार को चोर-चोर और झूठा बोलने लगा। ये हरकत देखकर वित्त मंत्री इशाक डार आग बबूला हो गए और उस शख्स को गाली देने लगे।
यह पहली बार नहीं है कि विदेशी दौरों के दौरान पाकिस्तान में सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले, पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के समर्थक कहे जाने वाले कुछ लोगों ने लंदन में घेर लिया था। इस घटना का वीडियो मरियम ने खुद ट्विटर पर शेयर किया था। इसके अलावा पाक के प्रधानमंत्री के सामने भी ऐसे नारे लग चुके हैं। तब शहबाज शरीफ सऊदी अरब की यात्रा पर थे।