back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

ये थानेदार का ऐलान है, अमेरिकी संसद में जल्द बनेगा हिंदू कॉकस

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

अमेरिकी संसद में जल्द ही हिन्दू कॉकस बनाया जाएगा। अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदार ने एलान किया है कि यह हिंदू कॉकस अमेरिकी हिंदुओं की आवाज बनेगा।

जानकारी के अनुसार, भारतीय-अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदारने अमेरिकी कांग्रेस में एक ‘हिंदू कॉकस’ बनाने की योजना की घोषणा की है जो समान विचारधारा वाले सांसदों को एक मंच पर लाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश में हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत और कट्टरता न हो।

थानेदार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हर एक व्यक्ति को धर्म चुनने और उन्हें उस भगवान की पूजा करने का अधिकार हो, जिसे वे बिना किसी दबाव के अपनाते हैं। साथ ही उन लोगों के प्रति कोई भेदभाव या नफरत न हो जो भगवान में विश्वास न करते हों। थानेदार ने कहा, ‘‘ये मौलिक स्वतंत्रताएं हैं। ये मौलिक मानवाधिकार हैं।

मिशिगन के 13वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले थानेदार ने कैपिटल विज़िटर सेंटर में पहले हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन में यह घोषणा की।

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदार अभी भारतीय मूल के सांसदों के समूह समोसा कॉकस के सदस्य हैं। यह समूह भारत से जुड़े मुद्दे अमेरिकी संसद में उठाता है।

थानेदार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हर  व्यक्ति को धर्म चुनने और उन्हें उस भगवान की पूजा करने का अधिकार हो, जिसे वे बिना किसी दबाव के अपनाते हैं।

साथ ही उन लोगों के प्रति कोई भेदभाव या नफरत न हो जो भगवान में विश्वास न करते हों। थानेदार ने कहा, ये मौलिक स्वतंत्रताएं हैं। ये मौलिक मानवाधिकार हैं।

जॉर्जिया के छठे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने इस सम्मेलन में अगस्त में द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के भारत जाने की घोषणा की।

अब थानेदार ने एलान किया है कि वह अमेरिकी संसद में हिन्दू कॉकस बनाएंगे, जिसमें एक जैसा सोचने वाले नेताओं को एक साथ लाया जाएगा।

इस कॉकस का उद्देश्य होगा कि हिंदुओं के खिलाफ देश में कोई नफरत और भेदभाव ना हो। थानेदार ने कहा कि यह अहम है कि हर व्यक्ति को अपना धर्म चुनने का अधिकार हो और वह बिना किसी डर और भेदभाव के अपने भगवान की प्रार्थना कर सके। यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी संसद में कॉकस नेताओं के उन समूहों को कहा जाता है, जिनका एक समान विधायी उद्देश्य होता है। इन कॉकस का प्रशासन चैंबर के नियमों के मुताबिक होता है।

हिंदू कॉकस के एलान पर भारतीय मूल के लोगों ने खुशी जाहिर की। थानेदार ने कहा कि सभी का इस कॉकस में शामिल होने के लिए स्वागत है और यह एक समावेशी कॉकस होगा। थानेदार ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं।

मैककॉर्मिक ने कहा,इस अप्रवासी आबादी के लिए मेरे मन में बहुत आदर है जिसने अमेरिका में इतना कुछ किया है।

मैककॉर्मिक ने कहा कि उन्होंने बार-बार कहा है कि समुदाय जागरूक है और महसूस करता है कि उनके पास वास्तव में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चयन करने की शक्ति है।

उन्होंने कहा, मैं बस कहने के लिए यह नहीं कह रहा। आप के पास वास्तविक शक्ति है। ‘अमेरिकन4हिंदूस’ की ओर से आयोजित और 20 अन्य संगठनों की ओर से समर्थित शिखर सम्मेलन में देश भर के हिंदू समुदाय के नेताओं ने शिरकत की।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें