जिस बेगूसराय के जीडी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की बात हो रही है। राज्यपाल ने जिसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है उस कॉलेज में
उस कॉलेज में जो ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा की ओर से दो साल पूर्व इसी सितंबर में यानी जीडी कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय युवा महोत्सव में ओवर ऑल चैम्पियन बना था, उस कॉलेज में ऐसी शर्मनाक हरकत पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बेगूसराय के जीडी कॉलेज में एडमिशन के लिए 17 हजार रुपया मांगने के आरोप में एक कथित छात्र की बर्बर तरीके से पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
पुलिस मामले की छानबीन में
घटना जीडी कॉलेज के चेंजिंग रूम का है तथा पीड़ित युवक पोखडिया मुहल्ले का रहने वाला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वीडियो में दिख रहा है कि चार युवक मिलकर एक छात्र को पकड़कर कमरा में लाते हैं तथा उसकी लात, जूता, बेल्ट से जमकर पिटाई की जाती है। गला दबाकर मारने का प्रयास किया जाता है, पिस्टल सटाकर मारने की धमकी दी जाती है।
इसके बाद सभी युवकों ने पिस्तौल की नोक पर उसे नग्न करके थूक चटवाया, प्राइवेट पार्ट का वीडियो बनाया तथा कान पकड़कर उठक-बैठक कराया।
इस दौरान मार खाता युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। लेकिन मारपीट कर रहे युवक कह रहे थे कि तुमने एडमिशन के नाम पर 17 हजार क्यों लिया। जीडी कॉलेज में आकर गुंडागर्दी क्यों करते हो।
वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। पीड़ित युवक एवं उसके परिजनों का कहना है कि परिजन जान जाने के भय से सहमे हुए हैं तथा अभी तक पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। युवक का कहना है कि उसे फोन करके बुलाया गया, बेवजह पिटाई की गई है।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद जिला भर में हड़कंप मचा हुआ है, तमाम लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेगूसराय में अपराधियों के बीच पुलिस और खाकी का भय समाप्त हो गया है। जिसके कारण आए दिन लगातार वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
जीडी कॉलेज असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है, लेकिन पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन है। कॉलेज प्रशासन कुछ करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।
इस संबंध में रतनपुर ओपी प्रभारी सुधा कुमारी का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, पीड़ित को उचित न्याय दिलाया जाएगा।