back to top
9 अक्टूबर, 2024
spot_img

आग में जिंदा जलकर एक ही परिवार के दो भाइयों समेत एक बहन की मौत,

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
अररिया में आग का तांडव मौत बनकर आई। अगलगी में जिंदा जल गए तीन भाई-बहन। तीनों की मौत से कोहराम मचा है। वहीं, पंद्रह घर भी जलकर खाक हो गए हैं। हादसा, भरगामा थाने इलाके के विषहरिया गांव की है जहां आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चे जिंदा जल गए। इसमें दो भाई और एक बहन शामिल हैं। घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था।

भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया गांव में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के चार बच्चे झुलस गए। इसमे से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक-एक बालक को गंभीर अवस्था में पूर्णिया और फिर पूर्णिया से भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं, सूचना पाकर देर रात ही भरगामा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी रही। अगलगी में करीब सोलह परिवारों के बीस लाख से अधिक के संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

आगजनी की घटना में दिलशाद आलम की बेटी रोशनी परवीन और पुत्र आजाद और अल्ताफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नवाज नामक बालक बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए पहले पूर्णिया और फिर भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। भरगामा प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने 16 घरों में अगलगी हुई है।

सुबह में भी पुलिस गांव में कैंप कर रही है। तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजे जाने की तैयारी में है।

आगजनी में वीरनागर विषहरिया वार्ड संख्या दस के शहादत टोला के सोलह परिवारों के घर जलकर राख हो गए। आग की लपटे काफी तेज थी जिसने देखते ही देखते शहादत टोला के सोलह घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में दिलशाद आलम की बेटी रोशनी परवीन और पुत्र आजाद और अल्ताफ का मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई। वहीं नवाज नमक बालक बुरी तरह झुलस गया है।

जिसे इलाज के लिए पहले पूर्णिया और फिर पूर्णिया से भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। भरगामा प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने 16 घरों में आगजनी की बात कही है।

आगजनी की घटना उस समय हुई,जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे।आग पर काबू ग्रामीणों के मदद से फायर बिग्रेड की टीम ने पाया।सूचना पाकर देर रात ही भरगामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

और, आग पर काबू पाने के साथ विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे रहे। अगलगी में भारी जानमाल की क्षति हुई है। करीबन सोलह परिवारों के बीस लाख से अधिक के संपत्तियों के नुकसान हो जाने की बात कही जा रही है।

मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता आम बेग ने बताया कि वीरनगर विषहरिया का इलाका मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और बड़ी संख्या में लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं।

अगल बगल के इलाकों में सघन आबादी है और काफी दिनों से वीरनगर पूरब और पश्चिम सहित अगल बगल के गांवों में आगजनी जैसी घटना पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड टीम की मांग रही है।

हमेशा आगजनी की घटना घटित होती है। और, इसमें भारी जानमाल की क्षति होती है। बीती रात हुई आगजनी के लिए उन्होंने शॉर्ट सर्किट होना कारण बताया।

जरूर पढ़ें

DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में ‘उपद्रवियों पर शिकंजा’, SDM शशांक राज का सख्त फरमान: ‘गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के...

Darbhanga के लहेरियासराय में ललिया देवी का नेटवर्क ब्रेक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी — 57 लीटर बियर और 77 लीटर फ्रूटी शराब seize

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर मोहल्ले...

Darbhanga Police का ‘नशे पर प्रहार’, नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त, 3 गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें