गोपालगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हवस की आग में जल रही छह बच्चों की अम्मा व पत्नी की मर्डर बनी दास्तांन खोलकर पुलिस ने सबको चौंका दिया। मामला, श्रीपुर ओपी के लाढ़पुर गांव की है जहां मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां की हत्यारी उनकी पत्नी ही निकली। पुलिस ने मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कई खुलासे किए हैं।
मछली व्यवसायी की पत्नी ने सुपारी किलर्स की मदद से अंजाम दिलवाया। घटना श्रीपुर ओपी क्षेत्र की है, जहां 6 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर काे हायर किया, फिर अपनी आंखों के सामने 39 साल के मोहम्मद मियां को गोली मरवा दी।
पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
एसआइटी के खुलासे के बाद सभी हैरान और दंग रह गए। दरअसल, बेवफा पत्नी ही प्रेमी के हवस में हैवान बन गई। पत्नी ने ही कांट्रैक्टर किलरों को 50 हजार देकर अपने पति की हत्या करा दी।
इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया है. ईश मोहम्मद मियां की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कांट्रैक्ट किलर के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और दोनों कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को इस मामले में गोपालगंज के एसपी ने पूरी जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर
एसआइटी ने पूछताछ किया तो महिला ने बताया कि उसका प्रेमी नौसाद आलम उस रात किसी शादी समारोह से लौट रहा था। रात के 11 बजे ईश मोहम्मद मियां को दरवाजे पर सोते हुए देख उसी रात में हत्या की प्लानिंग तैयार हो गयी।
पत्नी नूरजहां खिड़की के पास खड़ी हो गयी और फोन पर अपने प्रेमी और कांट्रैक्ट किलरों को लाइन पर लेकर गाइड करती रही। शूटरों ने मछली व्यवसायी को सिर में गोली मारी और उसके चादर से सिर को ढक दिया। पूरी रात को खिड़की से लाइव देखने के बाद नूरजहां ने अपने प्रेमी और शूटरों को दूसरे रास्ते से भगा दिया। पढ़िए विस्तार से
पति के पैसे से ही कांट्रैक्ट किलरों को 50 हजार रुपये में हायर किया गया था। गिरफ्तार किए जाने वालों में महिला का प्रेमी बथुआ बाजार का नौशाद आलम, बालेपुर गांव निवासी कांट्रैक्ट किलर मंसूर आलम, कंठी बथुआ का परवेज अंसारी और ईश मोहम्मद मियां की पत्नी नूरजहां खातून है।
अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा, पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है।
एसआइटी ने दोनों कांट्रैक्टर किलर के साथ आरोपी प्रेमी और कातिल महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में महिला का प्रेमी बथुआ बाजार का नौसाद आलम, कांट्रैक्ट किलर बालेपुर गांव के मंसूर आलम, कंठी बथुआ का परवेज अंसारी और मृतक की पत्नी नूरजहां खातुन शामिल हैं।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसआइटी की जांच में सामने आया कि मृतक मछली व्यवसायी ईश मोहम्मद मियां छह बच्चों का पिता बनने के बाद घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए कमाने विदेश चला गया।
पति के विदेश जाते ही पत्नी तनहाई में जीने लगी और उसके बाद उसकी मुलाकात बथुआ बाजार के नौसाद आलम से हुई। नौसाद को नूरजहां घर बुलाने लगी और उसे अवैध संबंध बनाने लगी।
इधर, पति के घर पहुंचते ही इसकी भनक लगी, जिसके बाद वह विरोध करने लगा। अवैध संबंध का विरोध पति की मौत का कारण बन गया और पत्नी ने प्रेमी से मिलकर हत्या करा दी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा, पांच मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नूरजहां खातून छह बच्चों की मां है। उसका पति ईश मोहम्मद मियां विदेश से आकर घर पर मछली का व्यवसाय करता था। तीन बेटियों और तीन बेटों में एक बेटी की शादी हो चुकी है। बथुआ बाजार का रहने वाला नौशाद आलम उसका प्रेमी बन गया था। इसकी भनक उसके पति को लग चुकी थी। पति के विरोध पर घर में मारपीट हो चुकी थी। इसके बाद महिला ने हत्या का प्लान बनाया।