बिहार में बालू माफियाओं की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही। इनकी दबंगई फिर आज बक्सर में दिखी जब खनन इंस्पेक्टर के वाहन पर माफिया के गुर्गों ने जमकर हमला बोल दिया। वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बालू माफियाओं जिले के खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय के वाहन पर हमला बोल दिया है। इसमें इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं हैं।
इसके बाद ड्राइवर और अधिकारी ने गाड़ी में छुपकर अपनी जान बचाई। वही घटना के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। फिलहाल अभी तक किसी भी बालू माफिया की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
वहीं इस हमले में वाहन के बैक लाइट का शिशा भी टूट गया है। खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय ने इस घटना को लेकर बताया कि, बालू माफियाओं को पकड़े जाने का डर सताया होगा, इसी कारण वाहन पर ईंट पत्थर से हमला कर किया गया।
हमले में वाहन के बैक लाइट का शीशे टूट गए हैं। खनन इंस्पेक्टर आकाश पांडेय ने बताया कि सुबह 4 बजे निरीक्षण करने के लिए राजपुर के इलाके में निकले थे, जहां से बड़े पैमाने पर बालू का तस्करी बक्सर से यूपी में होता है। गाड़ी जैसे ही रोहिणी भान की तरफ बढ़ी उसी समय हमला हुआ।
इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी भी बालू माफिया को पुलिस नहीं पकड़ पाई है, जिस कारण खनन विभाग के अधिकारी दहशत में हैं।