
सहरसा से बड़ी खबर है जहां साइबर अपराधियों की एक बड़ी साजिश का भंडाफूटा है। मामला सीधे उच्चाधिकारियों से जुड़ा है जहां साइबर अपराधियों ने कोसी प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की तस्वीर व्हाट्एप (Whatsapp) पर लगाकर डीएम (DM) से ठगी की कोशिश की है।
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने कोसी प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की तस्वीर व्हाट्एप (Whatsapp) पर लगा कर डीएम (DM) को मैसेज भेजा। इसमें पैसे की डिमांड की गई।
यह मैसेज आते ही पूरे प्रशासनिक गलियारे में गहमागहमी तेज हो गई। इसके बाद आयुक्त के निजी सचिव मुकेश पासवान ने सदर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।
दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर ####645 से व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर डीएम से अवैध ढंग से दस हजार रुपए की मांग की गई। इस नम्बर पर कमिश्नर का फोटो लगा हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीएम ने कमिश्नर को दूरभाष से सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि आयुक्त की तस्वीर लगा कर किसी असामाजिक तत्व ने डीएम से राशि की मांग की है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीएम ने कमिश्नर को दूरभाष से सूचना दी।