मुख्य बातें: मधवापुर प्रखंड के उत्तरा पंचायत का मामला, फोटो: डीपीआरओ की ओर से जारी पत्र
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मधवापुर, मधुबनी देशज टाइम्स। बीते 28 जून को बुधवारी जांच के दौरान डीपीआरओ शैलेंद्र कुमार द्वारा प्रखंड के उत्तरा पंचायत के निरीक्षण में पीडीएस विक्रेता राम परीक्षण सदाय के केंद्र पर स्टॉक में अनियमितता पाई गई थी।
जहां पॉस मशीन से मिले अपडेट रिपोर्ट के अनुसार भंडार पंजी में कुल 430 बैग चावल के विरुद्ध स्टॉक में सिर्फ 90 बैग चावल जबकि 75 बैग गेंहू के विरुद्ध मात्र 39 बैग गेंहू पाया गया था। इस अनियमितता को लेकर डीपीआरओ की ओर से संबंधित विक्रेता से पूछे जाने पर विक्रेता की ओर से कोई ठोस साक्ष्य या जवाब नहीं दिया गया।
इसके बाद डीपीआरओ ने उक्त जनवितरण प्रणाली केंद्र की विस्तृत जांच करवाते हुए जिला पदाधिकारी से विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है। इस आशय की सूचना मिलने के बाद से ही प्रखंड में नियम विरुद्ध जन वितरण प्रणाली केंद्र का संचालन करने वाले विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई है।