दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के डीएमसीएच परिसर के नर्स क्वार्टर के पास अहले सुबह एक युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गई है।
मृतक की पहचान तपेश्वर मंडल के सुमन मंडल के रूप मे हुई है। मृतक ठेला चलाने का काम किया करता था। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है जबकि पूरा शरीर मिट्टी से लिपटा हुआ है।
डीएमसीएच परिसर में युवक की हत्या करने की खबर से सनसनी फैल गया वही स्थानीय लोगो ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया।वही मृतक की मां ने कहा बेटा को गांजा बेचने को कुछ लोग कह रहे थे नहीं बेच ने पर घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। स्थानीय मुहल्ला वासियों ने हत्या के विरोध नाका 6 के पास सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
घटना के संबंध में मृतक की मां परमेश्वरी देवी ने बताया कि रात दो बजे उनका पुत्र मोहले के ही देवन गिरी के पुत्र सुधीर गिरी के बुलाने पर वह घर से निकल कर वह गया। लेकिन पूरी रात लौटकर नहीं आया। हम लोग रात से खोज रहे है लेकिन वह नहीं आया। सुबह स्थानीय लोगो ने बताया कि उसको मार कर फेक दिया गया।