back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के बिरौल के सरकारी स्कूल में मिड डे मील के खाने में सांप! अभिभावकों का हंगामा, पहुंची पुलिस, फिर क्या हुआ?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

हकीकत यही है, अफवाह बड़ी तेज था। बच्चे अफवाह से डर गए थे। स्वास्थ महकमा, स्थानीय शिक्षा प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का साफ करना है कि यह पूरी तरह से अफवाह मात्र था। मगर, सवाल यही है, आखिर यह अफवाह फैलाने वाला कौन था? अफवाह फैलाने वाले की शिनाख्त होनी चाहिए। खैर, बच्चे स्वस्थ हैं। यही सुकून है...पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के लेवा टोल स्थित सरकारी विद्यालय के मिड डे मील के खाने में सांप निकल गया। इसी अफवाह पर ऐसा हड़कंप मच गया कि देखते ही देखते अभिभावकों की भीड़ उमड़ गई। जमकर हंगामा होने लगा। बाद में पुलिस भी पहुंची। सभी बच्चों का इलाज कराया गया और फिर उसे घर भेजा गया। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। पूरी तरह से मामला अफवाह का निकला। लेकिन, कई ऐसी चीजें जिसपर स्कूल प्रबंधन को सोचना होगा। आगे से सतर्क रहने की जरूरत है।

जानकारी के अनुसार,मिड डे मील के खाने में सांप मिलने की बात बच्चों के बीच जैसे ही फैला स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। तुरंत सभी खाने को फेंक दिया गया।

और, सभी छात्रों को घर जाने से रोककर बिरौल स्वास्थ्य केंद्र जांच के लिये लाया गया है। जहां सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, बच्चों के परिजन स्कूल भारी संख्या पहुंच कर हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में जर्मनी,ऑस्ट्रिया के विशेषज्ञ चिकित्सों का मिला लाभ, एस एन सर्राफ हॉस्पिटल में निःशुल्क शिविर , 150 मरीजों को मिला नव जीवन

मामला बिरौल प्रखंड के एक सरकारी स्कूल सुपौल बाजार के लेवा टोल स्थित सरकारी विद्यालय की है। मामले की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय बिरौल पुलिस की पहुंची है। सभी बच्चों को पास के पीएचसी में लाया गया है। जहां बच्चों का चेकअप किया जा रहा है।

चेकअप के 17 में से 12 बच्चे अभिभावक के साथ अपने घर वापस लौट गए है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इसे अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय खेबा टोल सुपौल बाजार के स्कूल का मामला है, जहां स्कूल में छात्रों को मिड डे मील का खाना दिया गया। खाना खाने में बाद ये बातें सामने आई की खाना बनाते समय खाने में सांप गिर गया था। और वह खाना में मिल गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga मतदान केंद्र पर कई लेयर में सिक्योरिटी प्वाइंट , 24X7 निगहबानी

वहीं, खाना बच्चों को खिला दिया गया। जैसे ही ये बात स्कूल परिसर में बच्चों के बीच सामने आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई छात्र सुनते ही बेहोश होने तो कई रोने लगे। तब वहां मौजूद स्थानीय लोगों और शिक्षकों के सहयोग से सभी बच्चों को आनन फानन में अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

सांप मिले खाना खाने की बात सुन छात्रों के बीच डर का माहौल बना हुआ वही अभिभावक भी परेशान है। अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में बच्चो का इलाज शुरू हो गया है। अभी तक किसी बच्चे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

इस सम्बंध में स्कूल की डरी हुई छात्रा महिमा कुमारी ने बताया कि खाना खाने के बाद मन घूमने लगा और उल्टी जैसा मन करने लगा था।

वही अभिभावक रंजीत भगत ने बताया कि अचानक दोपहर लोग अपने बच्चे को कंधे पर लादकर भाग रहे थे तो पता चला कि मिड डे मील के खाने में सांप मिलने की खबर से स्कूल में अफरा तफरी मची है।

लोग बच्चों को लेकर अस्पताल भागे जा रहे थे। स्कूल परिसर में जब हम पहुंचे तो देखे कि मिड डे मील खाने वाले कुछ बच्चों की तबियत खराब है। जिसे लोग अस्पताल ले जा रहे हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें