मधवापुर,मधुबनी देशज टाइम्स। भारत नेपाल के सीमावर्ती मधवापुर प्रखंड में इनदिनों अपराध और अपराधियों का आधिपत्य हो गया है। हर दिन की आपराधिक घटनाएं और चोरी की वारदातें पुलिस के सिरदर्द से कम नहीं है। ताजा मामला साहरघाट थाना क्षेत्र के बारा टोल की है जहां बीती रात एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने बड़ी चुनौती पुलिस को दी है।
अपराधियों ने तीन घरों में चोरी करते चौदह लाख के जेवरात, नकदी समेत लगभग 18 लाख की संपत्ति बंटोरकर लेते चले गए। जहां, तीनों घरों में चोरों ने एक ही स्टाइल में छत से कपड़े बांधकर घर में प्रवेश किया। फिर अन्य कमरों को बाहर से बंद कर संपत्ति वाले कमरों में घुसकर चोरी को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने ब्रह्मदेव पंजियार के घर में अलमीरा तोड़कर 10 भर सोना, 100 भर चाँदी के गहने व 1 लाख 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। वहीं दिनेश महतो के घर से 7 भर सोने, 50 भर चांदी के गहने व दो लाख रुपए नगद जबकि हरि महतो के घर से डेढ़ भर सोना, 40 भर चांदी के आभूषण व 14 हजार नगद चुरा लिया।
तीनों मामले में घर के लोगों को चोरी की भनक तब लगी जब सभी सोकर उठे। फिर शोरगुल के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। समाचार प्रेषण तक बेनीपट्टी के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, साहरघाट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु एसआई नवीन कुमार के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।
लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में बीते 6 दिनों में सेम पैटर्न पर साहरघाट थाना क्षेत्र में यह दूसरी तो मधवापुर प्रखंड की तीसरी चोरी की घटना है।
इससे पहले 10 सितंबर की रात मधवापुर थाना के दुर्गापट्टी में 4 घरों में लगभग 15 लाख के आभूषण व 95 हजार नकद, फिर 12 सितंबर की रात साहरघाट थाना क्षेत्र के पिहवाड़ा गांव में दो घरों में लगभग साढ़े दस लाख के गहने व 64 हजार नगद की भीषण चोरी हुई है।
इन मामलों में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। हालिया चोरी की घटनाओं से प्रखंड क्षेत्र के दोनों थाना क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है। जहां गांव गांव में लोग रतजग्गा करने को मजबूर हैं।