back to top
12 नवम्बर, 2024
spot_img

आ गया CTET Result, कुल 3.99 लाख उम्मीदवार CBSE से सफल, इस लिंक से जानें रिजल्ट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सीटीईटी रिजल्ट आ गया है। इसके साथ ही परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 सत्र की आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 सत्र की अगस्त में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए।

सीटीईटी रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर 25 सितंबर 2023 को जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अगस्त 2023 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सीटीईटी एक्जाम का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया गया था।

सीटेट एग्जाम की ऑफिशियल आंसर की 15 सितंबर 2023 को जारी कर दी गई थी। इसके बाद सीटीईटी रिजल्ट 2023 आज 25 सितंबर 2023 को घोषित कर दिया है। सीटीईटी रिजल्ट 2023 चेक करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

बोर्ड ने सीटीईटी रिजल्ट जुलाई/अगस्त 2023 की घोषणा आज यानी सोमवार 25 सितंबर को की। इसके साथ ही सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिव भी कर दिया है।

जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें बोर्ड द्वारा सीईटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है।

इस बार सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को रियायतें दी गई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।

इस सर्टिफिकेट के आधार पर उम्मीदवार देश भर के केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों के साथ-साथ केंद्रीय बोर्डों CBSE, CISCE, NIOS, आदि के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के सरकारी और निजी स्कूलों में विभिन्न प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) तक के क्लासेस में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी अपना रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सीटीईटी परीक्षा के लिए 29 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में इसका 80 फीसदी स्टूडेंट्स यानी पेपर-1 के लिए 15 लाख और पेपर -2 के लिए 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हए थे। 16 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी।

सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी अगस्त 2023 की मार्कशीट और उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड करेगा। उम्मीदवार सीटीईटी अगस्त 2023 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा दिए किए गए मोबाइल नंबर के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक:आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं।होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी अगस्त रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।फिर सीटीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर डालें।सीटीईटी का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! WhatsApp पर महिला ने फंसाया, Stock Market में निवेश के नाम पर ठग – पुलिस ने ₹18 लाख...

प्रभाष रंजन | Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! व्हाट्सएप पर महिला ने फंसाया,...

Darbhanga में बबाल — मात्र ₹300 के बकाए को लेकर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, मां-बेटा घायल; दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

प्रभाष रंजन, दरभंगा | नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में मात्र ₹300 के...

मशीन और मजदूर दोनों नदारद… Darbhanga में त्राहिमाम— बारिश और बाजार दोनों से पिस रहे किसान

मनोज कुमार झा, अलीनगर | छठ महापर्व के बाद आए चक्रवाती तूफान और मूसलाधार...

Darbhanga Triple Murder Case: GM Road पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में Darbhanga Court का बड़ा फैसला

Darbhanga Triple Murder Case: GM Road पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें