समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने का एक मामला सामने आया।
घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने मधेपुर थाने में एक प्राथमिक दर्ज कराई है। प्राथमिकी में गांव के ही एक युवक सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
दर्ज कराई गई प्राथमिक में पीड़िता नाबालिग की मां ने कहा है कि गांव के ही एक युवक के द्वारा मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण किया और जब मेरी पुत्री गर्भवती हो गई तो प्रेमी युवक शादी की बात कह कर मुंह बंद रखने को कहा।
इसी बीच युवक अपने माता-पिता के दबाव में आकर दूसरे गांव की एक लड़की से शादी कर ली। इस बात की जानकारी मेरी पुत्री ने परिवार के सदस्यों को दी। मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई।
बीते 29 सितंबर को युवक एवं उनके परिजनों के द्वारा मेरे पुत्री को जबरन मधेपुर के एक निजी अस्पताल रामचंद्र अस्पताल में ले जाकर सात माह के बच्चे का गर्भपात करा दिया। तथा मेरी पुत्री को अपने घर में रख लिया।
थानाअध्यक्ष सह इंस्पेक्टर हरि किशोर यादव ने बताया कि युवती को मेडिकल जांच एवं 164 के बयान के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।