back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

20 Cyber Criminal पकड़ाया, 25 मोबाइल फोन, 115 पन्ने वाला कस्टमर डाटा, 22 हिसाब वाला नोटबुक बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

साइबर क्राइम के मामले में बिहार का नवादा जिला जामताड़ा बनता जा रहा है।  साइबर अपराध के खिलाफ नवादा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में लकी ड्रॉ के नाम पर सोमवार को पैसे की ठगी करने वाले बीस साइबर अपराधी को 25 मोबाइल फोन, 115 पन्ने कस्टमर डाटा, 22 हिसाब वाला नोटबुक और कई अन्य अभियोगी साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिले के अलग अलग इलाकों में साइबर अपराधियों का गैंग सक्रिय हैं। भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं हालांकि पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एकसाथ 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।दरअसल, नवादा पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

वारसलीगंज थाने की पुलिस ने एक साथ 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे। पुलिस ने इन्हें वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर और टाटी मीर बीघा गांव से गिरफ्तार किया है।

वारिसलीगंज थाने में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोसपुर के बगीचा में एवं ग्राम टाटी मीर बिगहा के बघार (खाली स्थान) में कुछ साइबर अपराधियों की ओर से साइबर संबंधी अपराध किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए नवादा पुलिस की एक विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां से साइबर अपराध में संलिप्त 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों की ओर से भोले भाले जनता को प्रलोभन दिया जाता था कि आपका नाम लकी ड्रा में निकला है जिसकी इनामी राशि 7 लाख 80 हजार रुपये है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1,999 रुपये रजिस्ट्रेशन के रूप में जमा करना होगा। इस तरह के झांसा में लेकर पैसे की ठगी की जाती थी।

नवादा पुलिस ने इन 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर साइबर अपराध में संलिप्त सभी अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश जारी किया है। वारलिसगंज के थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराधियों की यह गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी सफलता है।

जानकारी के अनुसार, पकड़ाए साइबर फ्रॉड प्रवीण कुमार, संजय मिस्त्री, अमित कुमार, अमित कुमार, दिलखुश कुमार, गोपाल कुमार, मनखुश कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, आकेष कुमार, दिलखुश कुमार, नवीन सिंह, बबलू कुमार, सर्वजीत कुमार, पूजन कुमार, शिवालक कुमार, सोनू बिहारी, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार है। इन लोगों के पास से 25 मोबाइल, कस्टमर डाटा 115 पन्ने का, नोटबुक बरामद की गई है।

इलाके पर में व्यापक पैमाने पर साइबर अपराध में युवा जुड़े हुए हैं। जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने आम नागरिकों से भी साइबर अपराध में लिप्त युवाओं के विरुद्ध सूचना देने की अपील की है।

वारसलीगंज थाने में पकरीबरामा एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक साथ बड़ी संख्या में साइबर अपराधी जुटे हुए हैं और लोगों को फाइनेंस दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं।

इस सूचना के पर छापेमारी की गई और उनकी गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल फोन, 125 पन्ने का कस्टमर डाटा और 22 नोटबुक बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कई साइबर अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है। आपको बताते चलें कि नवादा का वारसलीगंज क्षेत्र साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है। इससे पहले भी कई साइबर अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें